RCB in Finals of IPL 2024 Hindi: क्या अकेले RCB को ट्रॉफी जिता पाएंगे विराट कोहली

RCB in Finals of IPL 2024 Hindi

RCB in Finals of IPL 2024 Hindi: आईपीएल 2024 के 70 शिड्यूल मैच पुरे हो चुके हैं और अब 4 मैच खेले जाने बाक़ी रह गए है जिसमें आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाज़ जिसे रन मशीन भी कहा जाता है, 22 मई को अपना जलवा एक बार फिर राजस्थान रॉयल के खिलाफ दिखाएंगे ये एलिमिनेटर मुक़ाबला अहमदाबाद में खेला जायेगा। जो बहुत रोमांचक होगा,बता दे की आरसीबी ने बड़ी मशक्कत से प्लेऑफ़ में क्वालीफाई किया है , जिसके लिए इस टीम का हर कोई फैन हो गया है।

आरसीबी ने 6 मैच लगातार हारकर टूर्नामेंट में बड़े ही चमत्कारी ढंग से लगातार 6 मैच जीतकर सुर्खिया ही नहीं बटोरी बल्कि प्लेऑफ में पहुंचकर सभी को चकित कर दिया है।

विराट कोहली जैसा कोई नहीं- RCB in Finals of IPL 2024 Hindi

2009 , 2011 और 2016 में आरसीबी ने आईपीएल ट्रॉफी के लिए फाइनल खेला है लेकिन 2009 में डेक्कन चार्जर और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2016 में हैदराबाद से फाइनल में जाकर मुक़ाबला हारी है और एक बार फिर आरसीबी फाइनल में जाने को तैयार है, सीज़न में सबसे ज़यादा रन विराट कोहली ने बनाये है, उन्होंने 2024 के सीज़न में अभी तक 14 मैच खेले है और 708 बनाये है जिसमें 113 रन का उनका हाई स्कोर शामिल है जिसमें उनका एक शतक और 5 अर्धशतक भी बनाये है जहाँ 37 छक्के और 59 चौके भी लगाए है। .

2009 में विराट कोहली का प्रदर्शन

2009 में विराट कोहली ने 16 पारी खेली और 246 रन मात्र बनाये और एक अर्धशतक लगाया था। इस सीज़न के फाइनल में आरसीबी को डेक्कन चार्जर के हाथो हार का सामना करना पड़ा था जहाँ विराट कोहली ने 8 गेंदों का सामना करके 7 रन मात्र बनाये थे। वही 2011 में कोहली ने 16 मैचों में 557 रन बनाये थे, जिसमें विराट ने 4 अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने घुटने टेक दिए और दूसरी बार फाइनल हार गई वही 2016 में विराट कोहली ने 16 मैचों 973 रन बनाये जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल थे। 2016 में हाई स्कोर विराट का 113 था।

चौथी बार फाइनल के मुहाने पर आरसीबी

क्रिकेट पंडितों की माने तो आरसीबी इस बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने में सक्ष्म नज़र आ रही है, क्यूंकि इस टीम ने 6 में असहाय हार का सामना किया है लेकिन लगतार 6 मैच जीतकर आईपीएल के 17 साल के इतिहास में नया अध्याय लिख दिया है, 2024 के इस सीज़न में विराट कोहली बहुत ऊर्जावान नज़र आये है और साथ ही टीम की हौसला अफ़ज़ाई करते भी मैदान में देखा गया है जिसके चलते आरसीबी ने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है, जिसमें विराट कोहली का बड़ा योदान है।

विराट ने अभी तक खेले गए 14 मैचों में 708 रन बनाये है जिसमें 113 रन का हाई स्कोर शामिल है। उन्होंने ने इस सीज़न में 1 शतक और 5 अर्धशतक बनाये है।

विराट कोहली की पत्नी जब भाबुक हो गई गई जब आरसीबी ने 18 मई को अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में क्वालीफाई करके टीम 4 में शामिल हो गई। जहाँ कोहली से लेकर उनकी पत्नी और तमाम उनके फेन्स आँखों से आंसू छलक गए ये सब वो लोग है जो आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी जीतते देखना चाहते है.

जहाँ किसी को उम्मीद नहीं थी की आरसीबी इस खेल में वापसी करेगी , चेन्नई ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिक्केट प्रेमी सब यही चाहते है की आरसीबी फाइनल हाल ही में राशिद खान ने एक इंटरव्यू के दौरान यही कहा था की में विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन हूँ इस लिए में चाहता हु की विराट कोहली की टीम आरसीबी खिताब आईपीएल से नवाज़ा जाये और इस बार वो डिज़र्ब भी करते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *