RCB in IPL 2024 Points Table: टॉप 4 में इस तरह जगह बनाएगी RCB, कोहली और फाफ का प्लान रेडी

RCB in IPL 2024 Points Table

RCB in IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 का 45वां मैच आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में 28 अप्रैल को खेला गया जहाँ आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और जहाँ पर गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 200/3 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें साई सुदर्शन 49 गेंदों में 84 रन बनाकर नवाद रहे गुजरात टीम के आक्रामक बलबाज़ शाहरुख़ खान 30 गेंदों में 58 रन बनाये। डेविड मिलर और साई सुदर्शन नावाद रहे फिर भी 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे है।

200 रन के स्कोर को 1 विकेट से आरसीबी ने किया हासिल : RCB in IPL 2024 Points Table

देर आये दुरुस्त आये कहावत शायद आरसीबी के लिए सही बैठ जाये क्यूंकि लगातार 6 मैच हारने के बाद आरसीबी ने अपनी 2 जीत के बाद सबको चकित कर दिया को वो टूर्नामेंट में वापसी कर रहे है, आरसीबी ने इस मैच में 200 रनो के विशाल स्कोर को एक विकेट से हासिल करके 2024 के इस टूर्नामेंट में इतिहास लिख दिया उन्होंने मैच ही नहीं जीता बल्कि अपनी टीम को टूर्नामेंट में ज़िंदा रखने के सबूत भी दिए है

फेफ डु प्लेसिस बने फाड़ दू क्राइसिस

28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस का मुक़ाबला आरसीबी से हुआ जहाँ गुजरात टाइटंस 200 रन बनाये जिसको आरसीबी ने मात्र 1 विकेट खोकर कुल 16 ओवर में मैच जीत लिया ऐसा करने वाली 2024 आईपीएल में आरसीबी पहली टीम है इस मैच में सबसे ज़्यादा रन आरसीबी के लिए विल जैक्स ने बनाये है। विल जैक्स इस मैच में 100 रन बनाकर नावाद रहे है वही चेस किंग, कोहली 44 में 70 रन बनाकर नावाद रहे है। हालांकि कप्तान फेफ डु प्लेसिस कुछ खास नहीं कर सके है लेकिन टीम के बल्लेबाज़ों ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ो के होश ठिकाने लगा दिए और सबसे ज़्यादा राशिद खान को धोया है।

IPL 2024 Points Table

स्तरआईपीएल टीममुक़ाबलेजीत दर्ज़हार दर्ज़टोटल रन रेटपॉइंट्स
1राजस्थान रॉयल9 8 1+0.69416
2के के आर8530.97210
3हैदराबाद9 54 +0.07510
4लखनऊ सुपर जाइंट्स9 54 +0.05910
5चेन्नई सुपर किंग्स9 5 4+0.81010
6दिल्ली कैपिटल10 5 5-0.27610
7गुजरात टाइटंस10 4-1.1138
8पंजाब किंग्स936-0.1876
9मुंबई इंडियंस9 36 -0.2616
10रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु10 3 7-0.4156
आरसीबी ने दो मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में रन रेट बड़ा लिया है लेकिन अभी भी पॉइंट्स टेबल में नंबर 10 पर ही मौजूद है।

4 मई को एक बार फिर आरसीबी का अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला जायेगा यदि आरसीबी अपनी जीत की ले को बरकरार रखने में सफल होती है तो मुमकिन है की 10वें नंबर की दलदल से बहार निकलने में कामयाब हो सके।

कोहली किंग मास्टर तैयार है वर्ल्ड कप के लिए

आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने ये साबित कर दिया है की उनकी रन बनाने की इच्छा अभी वाकी है कोहली लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है लेकिन जून 2024 में शुरू होने जा रहे टी – 20 वर्ल्ड कप में जा पाएंगे या नहीं, ये समय तय करेगा लेकिन उन्होंने चेयनकर्ता का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है अगर क्रिकेट जानकार की तो विराट कोहली रोहित शर्मा के टी 20 वर्ल्ड में ओपनिंग करते नज़र आएंगे।

आईपीएल सीज़न 2024 में आरसीबी ने अपने फेन्स को जरूर निराश किया है लेकिन विराट कोहली ने अपनी आक्रामक ले को बरकरार रखा है हलाकि की टीम सबसे नीचे है लेकिन फेन्स को उम्मीद है की आने वाले सभी मैच आरसीबी जीतेगी और अपने आपको खेल में वापसी करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *