RCB vs KKR Match News in Hindi: आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी मिचेल स्टार्क है जी हाँ 2024 आईपीएल की नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर ने मिचेल स्टार्क को सबसे बड़ी रकम में खरीदा है, KKR ने Mitchell Starc को 27.75 करोड़ की भारी रक़म में ख़रीदा है ये आईपीएल की सबसे बड़ी खरीदारी है
पिछले 16 साल में कोई भी खिलाड़ी इतना महंगा नहीं बिका है, आखिर क्या वजह है जो के के आर ने उन्हें इतनी भारी रक़म देकर खरीदा है इस ज़िक्र भी हम करेंगे, लेकिन आपको बता दे की मिचेल स्टार्क ने ढ़ेर सारा पैसा लेने के बाद भी अपने दो मैचों में एक तिनके के बराबर भी टीम को फायदा नहीं पहुंचाया है, मिचेल स्टार्क एक ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट खिलाड़ी है जो ऑस्ट्रलिया के लिए अन्तराष्टीय टीम में खेलते है। मिचेल स्टार्क एक तेज़ रफ़्तार गेंदबाज़ है, वो बाये हाथ के बल्लेबाज़ है और बाये हाथ के तेज़ गेंबाज़ है
सीज़न के अपने दो मैचों में विफ़ल साबित हुए मिचेल स्टार्क
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मिचेल स्टार्क सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे वो रकम इतनी बड़ी थी की सब अचंभित रह गए फेन्स को लगा की इस बार मिचेल स्टार्क टूर्नामेंट में कुछ नया करेंगे लेकिन दो मैच खेले जा चुके है और मिचेल स्टार्क ने कोई कमाल नहीं दिखाया है, KKR का पहला मैच Rajiv Gandhi International Stadium पर Sunrisers Hyderabad के खिलाफ खेला गया जहाँ KKR ने अपनी पारी में 208 रन बनाये थे और जबाब में Sunrisers Hyderabad ने 204 रन बनाये थे.
इस मैच को मात्र 4 रनो से के के आर ने जीता था जिसमें Mitchell Starc ने बहुत गन्दी गेंदबाज़ी की थी उन्होंने 4 ओवरों में 53 रन दिए थे और कोई भी सफलता हासिल नहीं की थी हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने उन्हें जमकर धोया। वही के के आर का दूसरा मैच बेंगलुरु में आरसीबी के बीच हुआ जहा मिचेल स्टार्क की विराट कोहली ने खूब पिटाई की, इस मैच में मिचेल स्टार्क ने अपने स्पैल के 4 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 47 रन दिए और कोई विकेट भी नहीं चटका सके हालांकि के के आर ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया था और पोइट्स टेबल में के के आर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है .
आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी तरसा एक विकेट को – RCB vs KKR Match News in Hindi
मिचेल स्टार्क एक तेज़ गेंदबाज़ है विश्व में उनकी गेंदबाज़ी के चर्चे है लेकिन भारत में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट में अभी तक कोई कमाल नहीं दिखा सके है लेकिन क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार मिचेल स्टार्क आगे आने वाले मैचों में अपना जलवा दिखाएंगे और साथी गेंदबाज़ो को मिचेल स्टार्क की गेंदबाज़ी से फ़ायदा पहुंचेगा, लेकिन के के आर टीम फेन्स मिचेल स्टार्क की गेंदबाज़ी से सहमत नहीं है लेकिन उम्मीद ही जताई जा सकती है की आने वाले मैचों मिचेल स्टार्क बेहतर प्रदर्शन दिखाएंगे क्यूंकि उनके अंदर वो प्रतिभा है जिसके लिए उन्हें इस टीम में लाया गया है।
फ्रेंचाइज़ी मैचों में शानदार रहा है मिचेल स्टार्क का करियर
आईपीएल की बात करे तो मिचेल स्टार्क ने 2014 में आरसीबी ज्वाइन की थी उन्हें आरसीबी ने 2014 और 2015 में अपनी टीम में रखा और उसके बाद मिचेल स्टार्क आईपीएल में इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे लेकिन इस बार 2024 के आईपीएल में उन्होंने धमाकेदार एंट्री की है जिसको लम्बे समय तक याद रखा जायेगा। इस बार मिचेल स्टार्क साथ के के आर ने भी कमाल की शुरुआत की है आईपीएल के पहले मुक़ाबले हैदराबाद को हराकर मैच जीता और दूसरे मैच में RCB को हराकर पॉइट्स टेबल पर नंबर 2 पर जगह बनाने में सफल हो पाई है अब अगले मैच में किस तरह का प्रदर्शन मिचेल स्टार्क करेंगे ये देखने वाली बात होगी।