RCB vs KKR Match Review 2024: आईपीएल 2024 का दसवां मैच KKR और RCB के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलुरु में खेला गया जहा के के आर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और आरसीबी को पहले बल्लेबाज़ी करने का अवसर दिया जिसमे आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 182/6 रनो का स्कोर खड़ा किया।
आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए चौके से रन बनाने की शुरुआत की, लेकिन इस स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने मात्र 3 विकेट खोकर इस मुक़ाबले को 7 विकेट से जीत लिया अब तक इस बार 2024 के आईपीएल में 10 मुक़ाबले खेले जा चुके है जिसमे 9 मुक़ाबले मेज़बान टीम ने जीते है लेकिन आज का मैच के के आर ने जीतकर ये सिलसिला रोक दिया के के आर ने आरसीबी को उनके होम ग्राउंड पर ही मात दे दी।
Virat Kohli ने इस मैच में बनाया रिकॉर्ड – RCB vs KKR Match Review 2024
कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज़ है उन्होंने आज अपनी पारी की शुरुआत चौका लगाकर की है इस साल के आईपीएल में वो पहले बल्लेबाज़ है जो पूरी पारी खेलकर नावाद रहे है। विराट कोहली ने 59 गेंदों में 83 रनो की नॉट आउट पारी खेली है बल्लेबाज़ के लिए जितनी तारीफ़ की जाये कम है, लेकिन अफ़सोस की इतनी अच्छी पारी खेलने वाबजूद अपनी टीम को मैच नहीं जीता सके इस मैच में कोहली ने प्ले ओवर में अब तक मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाये। विराट कोहली ने 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रन बनाये जिसमे वो नावेद रहे. RCB vs KKR Match Review 2024
विराट कोहली के सामने नतमस्तक गए थे के के आर के गेंदबाज़
RCB vs KKR Match Review 2024 : KKR का कोई ऐसा गेंदबाज़ नहीं जिसको इस मैच Virat Kohli ने धोया नहीं हालांकि कोहली vs नरेन थोड़ा चैलेंजिंग होता लेकिन आज वो भी विराट कोहली का विकेट लेने में सफल न हो सके जिस तरह से आरसीबी का विकेट 17 पर डु प्लेसी के रूप में गिर गया था उसके बाद कोहली ने साथी बल्लेबाज़ के साथ लम्बी पारी खेली और दूसरा विकेट आरसीबी का 82 के स्कोर पर ग्रीन का चटका जहा उन्होंने 21 गेंदों में 33 रनो की महतव्पूर्ण पारी खेली
मैक्सवेल ने 19 में 28 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए लेकिन उसके बाद विराट कोहली का किसी भी बल्लेबाज़ ने साथ नहीं दिया और किंग विराट कोहली आखिर तक क्रीज़ पर डटे रहे और एक शानदार पारी खेली
IPL 2024 के सबसे महंगे बिक़े खिलाड़ी को Virat Kohli ने पटक पटक के मारा
इस बार यानी 2024 के आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे रुपये में खरीदे गए मिचेल स्टार्क को विराट ने बहुत धोया उनकी पहली गेंद पर ही कोहली ने चौका लगाकर अपना खाता खोला, आज के इस मुक़ाबले में मिचेल स्टार्क सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए है उन्होंने अपने स्पैल के 4 ओवरों में 47 रन दिए और कोई सफलता भी हासिल नहीं की लेकिन हर्षित राना और रसेल ने अपने स्पैल के 4 ओवरों में दो दो विकेट चटकाने में सफलता हासिल की है।
Sunil Narine vs RCB और वेंकटेश ने बिगाड़ा आरसीबी का खेल
Sunil ने आज बहुत कमाल की बल्लेबाज़ी की है और साथ ही गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाया है उन्होंने अपने 4 ओवरों में 40 रन देकर एक विकेट चटकाने में सफलता हासिल की है हालांकि गेंदबाज़ी में थोड़ा सा महंगे साबित हुए है लेकिन बल्लेबाज़ी में बहुत जोश आज दिखाया है सुनील ने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 छक्कों की मदद से 22 गेंदों में 47 रनो की शानदार पारी खेली है वही दूसरी तरफ वेंकटेश अय्यर ने मात्र 30 गेंदों में 50 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली।
आरसीबी की गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज बहुत महंगे साबित हुए उन्होंने अपने स्पैल में 3 ओवर डाले और 46 रन दिए उन्होंने अपने पहले ओवर में ही 18 रन दिए लेकिन विजय कुमार वयषक ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा दिखाया उन्होंने 4 ओवर में कुल 23 रन दिए और एक सफलता अर्जित की है।