RCB vs PBKS IPL 2024 Playing 11 Prediction and Pitch Report Hindi- Critical Facts

RCB vs PBKS IPL 2024 Playing 11 Prediction and Pitch Report Hindi

RCB vs PBKS IPL 2024 Playing 11 Prediction and Pitch Report Hindi: आईपीएल 2024 का 6th मैच आज RCB और PKBS के बीच खेला जायगा, यह मैच M. Chinnaswamy Stadium Bengaluru में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। बेंगलोर का यह होम ग्राउंड है और आईपीएल के शुरुवाती पांच मुक़ाबलों की बात करे तो मेजबान टीम को जीत मिली है ऐसे में बेंगलोर को आस होगी IPL 2024 में अपनी पहेली जीत दर्ज करने की.

RCB का पहला मुक़ाबला 22 मार्च को चेन्नई से हुआ था जिसमे बेंगलोर को शिकश्त झेलनी पड़ी थी, बेंगलोर अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज करके आईपीएल जीतने का सफर शुरू कर सकती है.

PKBS अपना पहला मुक़ाबला जीत चुकी और उन्होंने अपने पहले मुक़ाबले में डेल्ही कैप्टिकल्स को हराया था, दोनों ही टीम मजबूत नज़र आती है, ऐसे में अगर आप भी Dream 11 टीम की तलाश कर रहे है तो आपकी यह तलाश यहाँ ख़तम हो जाती है कियो के हम आपको आज के RCB vs PBKS Dream11 Team Prediction के बारे में बताने वाले है.

RCB अपने घरलू मैदान पर खेल रही है ऐसे में उनके पास होम ग्राउंड का एडवांटेज होगा मगर साथ ही पहला मैच हारने के कारण कुछ दबाओ भी महसूस कर सकते है.

मैचRoyal Challengers Banglore vs Punjab Kings
लीगIPL 2024
तारिख25th March 2024
समय07:30 PM IST
स्थानM. Chinnaswamy Stadium Bengaluru
सीधा प्रसारण Fan Code, Jio Cinema, Star Sports

IPL 2024 60 मैचों में से यह छटवा मुक़ाबला है और RCB और PBKS के बीच खेला जायगा. दोनों ही टीमों में बेहतरीन खिलाडी है ऐसे में हम आपको ड्रीम 11 की टीम बनाने के लिए सुझाव दे रहे है. Royal Challengers Banglore vs Punjab Kings

RCB vs PBKS IPL, 2024 Match Status 

RCB का पहला मुक़ाबला महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था, CSK आईपीएल की सबसे दमदार टीम मानी जाती है और हुआ भी कुछ वैसा ही था, CSK के सामने RCB को 6 विकेट से हर का सामना करना पड़ा था. RCB की टीम भले ही CSK से हार गई मगर उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के जलवे जरूर दिखाए थे.

कप्तान फाफ डुप्लेसी के अलावा दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने जिस तरह आक्रामक बल्लेबाज़ी की उस से पता चलता है के RCB की बल्लेबाज़ी में काफी गहराई है और वो बड़ा स्कोर करने में सक्षम है. RCB की ख़राब गेंदबाज़ी ही थी जिसकी वजह से उनको CSK के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और इस मैच में RCB चाहेगा के उसके गेंदबाज़ बेहतरीन गेंदबाज़ी करके टीम को जीत दिलाये।

PBKS टीम अपने पहले मुकाबले में दिल्ली को हरा चुके है और उनके बल्लेबाज़ भी बेहतरीन फॉर्म में है, सैम करन ने पिछले मैच में 63 रनो की शानदार पारी खेली थी और साथ ही लियाम लिविंगस्टोन ने 23 गेंद में 38 रनबनाये थे. गेंदबाज़ी की बात करे तो अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल दोनों को 2-2 विकेट मिले थे. PBKS की टीम की और से दोनों ही डिपार्टमेंट्स में अच्छी क्रिकेट देखने को मिली थी और पूरी टीम के प्रदर्शन से वो दिल्ली को हराने में कामयाब हुए थे, कुछ इसी तरह का प्रदर्शन आज RCB के खिलाफ करना चाहेंगे। PBKS अभी पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.

RCB vs PBKS Head to Head

RCB और PBKS के बीच खेले गए 9 मुकाबलों में RCB को 4 बार और PBKS को पांच पार जीत हासिल हुई है.

RCB vs PBKS IPL 2024 Playing 11 Prediction and Pitch Report Hindi

RCB vs PBKS के बीच आज का मैच बेंगलोर के M. Chinnaswamy Stadium Bengaluru में खेला जाना है और अगर बेंगलोर के मौसम की बात करे तो मौसम साफ रहने की उम्मीद है और किसी तरह के बदल या बारिश की सम्भावना नहीं है. तापमान की बात की जाये तो तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru की पिच बैटिंग पिच मानी जाती है जिससे आज का मैच एक हाई स्कोरिंग मैच होने की सम्भावना है. गेंदबाज़ी की बात करे तो स्पिनर्स के लिए इस मैदान पर कुछ खास नहीं है लेकिन तेज गेंदबाज़ एक सही दिशा और लम्बाई की गेंदे दाल कर अच्छा प्रदर्शन कर सकते है

M. Chinnaswamy Stadium Bengaluru के पिच पर औसत स्कोर लगभग 190 रन है। (Average First Innings Score at Chinnaswamy Stadiumis is 190)

Pitch BehaviourBatters
Best SuitedBatting
Matches88
Average190
RCB vs PBKS Pitch Report Hindi

RCB vs PBKS Dream 11 Prediction

RCB vs PBKS Dream 11 Prediction in Hindi की बात करे तो दोनों टीमों के पास अच्छे खिलाडी है मगर दोनों टीमों के संभावित Playing 11 नीचे दिए गए है

RCB Playing 11

फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज ओर यश दयाल

PBKS  Playing 11

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम, लियाम, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत, हर्षल, कागिसो रबाडा, राहुल, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह

RCB vs PBKS Match Captain and Vice-captain

दोनों ही टीमों में जबरदस्त प्लेयर्स होने के कारण कप्तान और उप कप्तान का चयन मुश्किल हो जाता है मगर हम आपको बता रहे के कोनसे वो खिलाडी है जिनको आप अपनी Dream Team Today में शामिल कर सकते है, बात करे कप्तान और उप कप्तान की तो आप कैमरून ग्रीन या सैम करन अथवा सिखर धवन को कप्तान बना सकते है और उपकप्तान के लिए फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली एक अच्छा विकल्प है.

RCB vs PBKS Match Captain and Vice-captain

Captainकैमरून ग्रीन या सैम करन अथवा सिखर धवन
Vice-Captionफाफ डु प्लेसिस या विराट कोहली
RCB vs PBKS Match Captain and Vice-captain

RCB vs PBKS Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर किसको चुने: जितेश शर्मा

बल्लेबाज किसको चुने: डु प्लेसिस,विराट कोहली,शिखर धवन

आल राउंडर की भूमिका: सैम कुरेन,ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन

गेंदबाज किसको चुने: कागिसो रबाडा,अर्शदीप सिंह,मोहम्मद सिराज, यश दयाल

RCB vs PBKS IPL टीम बनाने के Tips

ड्रीम टीम बनाने के लिए आपको पिछले रिकार्ड्स को जरूर देखना चाहिए, पिछले रिकार्ड्स की बात करे तो इन खिलाड़िओ अपनी Dream 11 टीम में शामिल कर सकते है.

  • फाफ डु प्लेसिस पंजाब के विरुद्ध काफी अच्छा खेलते है और पिछले रिकार्ड्स को देखे तो उनके 61 के औसत से 796 रन हैं, फाफ डु प्लेसिस एक अच्छा कप्तान विकल्प है.
  • कागिसो रबाडा का प्रदर्शन बेंगलुरु के विरुद्ध अच्छा रहा है और उन्होंने खेले गए 7 मैचों में 16 विकेट हासिल किये है. 
  • विराट कोहली का फेवरिट मैदान बेंगलोर का चिन्नास्वामी स्टेडियम ही है, विराट के आंकड़े इस मैदान पर शानदार है. विराट ने यहाँ 48 के औसत से 2673 रन बनाए हैं। 

RCB ओर पंजाब में कोन जीतेगा | RCB vs PBK Who Will WinToday

RCB vs PBKS IPL 2024 Playing 11 Prediction and Pitch Report Hindi के हिसाब से आज का मैच बेंगलोर की टीम जीत सकती है कियोके उनके पास ज्यादा स्टार प्लेयर्स है जो कभी और किसी भी इस्थिति से मैच का रुख अपनी और मोड़ सकते है. आज के इस पोस्ट में हमने आपको RCB vs PBKS Dream11 Prediction के अलावा Today IPL Match Pitch Report के बारे में डिटेल में बताया है, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप क्रिकेट की तमाम और बेहतरीन खबरों के लिए जुड़े हमारे facebook पेज से जुड़ सकते है.  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *