Records Made in T-20 World Cup 2024: आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुक़ाबला बहुत रोमांचक रहा है जो साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला गया था जहाँ भारत ने आखिरी पलों में मैच जीतकर नया इतिहास लिख दिया जिसमें विराट कोहली अपने आखिरी मैच में हीरो बन गए जहाँ उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया। वही साउथ अफ्रीका ने पहली बार-टी 20 वर्ल् कप में पहुंचकर इतिहास तो लिखा लेकिन फाइनल में ट्रॉफी नहीं जीत सकी और भारत से 7 रनो के अंतर से हार गई और अपना चैंपियन होने का इतिहास नहीं लिख सकी। हालांकि सेमि फाइनल में इस टीम ने अफ़ग़ान टीम को बहुत बुरा हराया हराया था।
World Cup 2024 में इन खिलाड़ियों ने बनाये सबसे ज़्यादा रन :-
1 – रेहमानुल्लाह गुरबाज
आइये जानते है उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज़्यादा रन बनाये है। जिसमें पहले नंबर पर अफ़ग़ान टीम के आक्रामक बल्लेबाज़ रेहमानुल्लाह गुरबाज रहे है। जिन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 281 रन अपनी टीम के लिए बनाये जहाँ उनका सर्वाधिक स्कोर 80 रहा है जहाँ उन्होंने 3 बार अर्धशतकीय पारी खेली है जिसमें 16 छक्के और 18 चौके भी शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 124.33 रहा है। उनकी बल्लेबाज़ी और टीम के गेंदबाज़ो के अच्छे प्रदर्शन की वजह से अफ़ग़ान टीम पहली बार सेमि फाइनल में पहुंची थी जहाँ उन्हें साउथ अफ्रीका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। ऐसी हार बुरी हार जिसको पचा पाना बहुत मुश्किल था।
2 – रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने की सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है जहाँ उन्होंने 8 पारियों में 257 रन बनाये वही उनका सर्वाधिक स्कोर 41 गेंदों में 92 रनो का रहा है। जिसमें उन्होंने 24 चौके और 15 छक्के अपने बल्ले से जेड है। वही उनका स्ट्राइक रेट 156.17 रहा है। जिसमें उन्होंने 2024 टी-20 टूर्नामेंट में 3 हाफ सेंचुरी लगाई है।
3 – ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड सबसे ज़्यादा रन बनाने की सूची में तीसरे नंबर यानी पायदान पर है। जहाँ उन्होंने 7 पारियों में 255 रन बनाये है। ये 255 रन उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारी खेलकर बनाये है जिसमें उनके 26 चौके और 15 छक्के भी शामिल थे।
4 – क्वांटन डी काक
साउथ अफ्रीका के हरफन मौला खिलाड़ी क्वांटन डी कॉक सबसे ज़्यादा रन बनाने की सूची में चौथे स्थान पर रहे जहाँ उन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 243 रन बनाये है जिसमें इस खिलाड़ी ने दो अर्धशतकीय पारी खेली है। जिसमें उनका हाई स्कोर 74 रहा है उन्होंने 9 परियों में 21 चौके और 13 छक्के लगाएं है।
5 – इब्राहिम जरदान
अफगानिस्तान के दो बल्लेबाज़ सबसे ज़्यादा रन बनाने वालो में 5 में से दो अफ़ग़ानिस्तान के है। जिसमें पांचवे नंबर पर अफ़ग़ान टीम के इब्राहिम जरदान है। जहाँ उन्होंने अपनी खेली गई 8 पारियों में 231 रन बनाये जहाँ उन्होंने 8 पारियों में 2 अर्धशतकीय पारी उन्होंने खेली है। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 70 था। हालांकि अफगानिस्तान सेमि फाइनल में साउथ अफ्रीका से बहुत बुरी हारी है जिसका किसी को कोई अनुमान नहीं था।
वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
- फ़ज़ल हक़ फारुखी: अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ फ़ज़ल हक़ फारुखी एक मात्र गेदंबाज है जिन्होंने 8 मैचों 17 विकेट हासिल किये है।
- अर्शदीप सिंह : अर्शदीप सिंह 2024 वर्ल्ड कप में 17 विकेट हासिल किये है
- जयप्रीत बुमराह: जयप्रीत बुमराह ने 2024 वर्ल्ड कप में 15 विकेट लिए है
- एनरिच नोर्टीज़: एनरिच नोर्टीज़ ने भी 15 विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की है।
- राशिद खान: अफगानिस्तान के आल राउंडर खिलाड़ी राशिद खान ने 14 विकेट लेने में क़ामयाब हुए है। अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।