RR vs RCB IPL 2024 Match Review in Hindi: स्वामी मान सिंह स्टेडियम जयपुर में आईपीएल 2024 का 19वा मैच राजस्थान रॉयल और आरसीबी के बीच खेला गया जहाँ राजस्थान रॉयल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और आरसीबी को बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर आना पड़ा जहा आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 183/3 रनो का स्कोर खड़ा किया
राजस्थान रॉयल ने पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत लिया इस तरह राजस्थान रॉयल अपने घर में सबसे ज्यादा मैच जीतने में दूसरे नंबर की टीम बन गई है। आरसीबी ने सीज़न का ये पांचवा मैच खेला है इन पांच मैचों में सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज़ की है और 4 मुक़ाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
विराट कोहली का शतक भी अपनी टीम को नहीं जीता सका
2024 के आईपीएल टूर्नामेंट में 19वा मैच आरसीबी और राजस्थान के बीच में खेला गया ये मैच जयपुर के स्वामी मान सिंह स्टेडियम में खेला गया जहाँ किंग विराट कोहली ने अपने बल्ले से चमत्कार कर दिया उन्होंने 2024 के आईपीएल में पहला शतक राजस्थान रॉयल के खिलाफ लगाया अभी तक इस टूर्नामेंट में पहला शतक कोहली के द्वारा लगाया गया है वही इसी मैच में दूसरा शतक बटलर के बल्ले से लगाया गया है।
विराट कोहली शतक लगाने वाले पहले और बटलर दूसरे खिलाड़ी बन गए है
विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 8 शतकीय पारी खेली है, इस मैच में उन्होंने अपना आठवां शतक जड़ा ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले 2024 के आईपीएल टूर्नामेंट विराट पहले खिलाड़ी बन गए है। विराट कोहली ने इस मैच में 72 गेंदों में 113 रनो की नॉट आउट पारी खेली है जिसमे 12 चौके और 4 छक्के भी शामिल है।
इसी मुक़ाबले में राजस्थान के आक्रामक बल्लेबाज़ जोस बटलर इस सीज़न में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए है जहा उन्होंने एक यादगार पारी खेली है बटलर ने इस मैच में 58 गेंदों में 100 रनो की महतवपूर्ण पारी खेली उन्होने छक्का मारकर पूरा किया अपना शतक और ख़ास बात ये रही की बटलर भी विराट कोहली की तरह नवाद रहे है। बटलर आईपीएल में अपने करियर में अब तक 6 शतक पुरे कर चुके है। RR vs RCB IPL 2024 Match Review in Hindi
RR vs RCB IPL 2024 Match Review in Hindi: आरसीबी हारी इस अपने गेंदबाज़ो की वजह से
आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बहुत अच्छा स्कोर खड़ा(183/3) किया था जिसमें किंग विराट कोहली ने 113 रनो की यादगार पारी खेली लेकिन आरसीबी के गेंदबाज़ राजस्थान रॉयल के विकेट शुरू में चटकाने में विफल रहे हालांकि पहला विकेट रीस टोप्ले ने दूसरी गेंद में ही चटका दिया था जी हाँ राजस्थान ने अपना पहला विकेट 0 स्कोर पर खो दिया था लेकिन उसके बाद आरसीबी के गेंदबाज़ राजस्थान का विकेट लेने को तरस गए और राजस्थान रॉयल ने सीज़न की सबसे बड़ी पार्टनरशिप बनाई (RR vs RCB IPL 2024 Match Review in Hindi)
संजू सेमसन और जोस बटलर ने अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी में 126 रनो के जिताऊ पारी खेली। और इस तरह आरसीबी को दूसरा विकेट 15वे ओवर में मिला जब राजस्थान ने 148 रन बना लिए थे।
कप्तान संजू सेमसन ने खेली यादगार पारी
राजस्थान के कप्तान बहुत शांत स्वभाव के खिलाड़ी है और उनकी कप्तानी में इस साल चमत्कार हो गया है अभी तक इस सीज़न में उन्होंने 4 मैच खेले है और चारो मैचों में बहुत शानदार जीत दर्ज की है, संजू सेमसन की टीम इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच चुकी है संजू सेमसन ने इस मैच में अपनी टीम के लिए एक यादगार पारी खेली है उन्होंने 42 गेंदों में 69 रनो शानदार पारी खेली है जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी जड़े है।
RR vs RCB IPL 2024 Match Review in Hindi: विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 8 शतक लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है, और वो पहले बल्लेबाज़ है जिन्होंने 2024 आईपीएल टूर्नामेंट में पहला शतक जड़ा है।