Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi : ऋतुराज गायकवाड़ बायोग्राफी इन हिंदी और उनसे जुडी रौचक Interesting जानकारी

Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi

Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi : ऋतुराज गायकवाड़ का पूरा नाम ऋतुराज दशरथ गायकवाड़ है उनका जन्म स्थान पुणे है और पुणे महाराष्ट राज्य में आने वाला एक शहर है, ऋतुराज का जन्म 31 जनवरी 1997 को पुणे में हुआ था। उनके पिता का नाम दशरथ नाथ गायकवाड़ है जो डिफेन्स रिसर्च डेवलेपमेंट आर्गेनाइजेशन में करयेरत्न थे। उनकी माता का नाम सविता गायकवाड़ है जो मुन्सिपिलिटी के एक स्कूल में टीचर थी।

ऋतुराज को बच्पन से ही क्रिकेट से लगाव था वो पढ़ाई के अलावा क्रिकेट पर ज़्यादा ध्यान देते थे जिसके लिए उनके माता पिता ने कभी मना नहीं किया उनके माता पिता आज़ाद ख्याल के है जिसके लिए उन्हें कभी पढ़ाई के लिए फोर्स नहीं किया, उन्होंने कहा था अगर आप क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हो तो तुम्हारे ऊपर डिपेंड करता है, उनके माता पिता ने उनका क्रिकेट में करियर बनाने के लिए पूरा सहयोग किया। उनके पिता पुणे के सासवड इलाके में पड़ने वाला परगाओ ममे से बिलोंग करते थे। उनके माता पिता मराठी भाषा बोलते है।

ऋतुराज गायकवाड़ की प्रारंभिक शिक्षा सत जोशेफ़ बॉयस हाई स्कूल पुणे से पूरी हुई और उन्होंने आगे की पढ़ाई लक्ष्मीबाई नडगुडे स्कूल से पूरी हुई। और मराठवाड़ा मित्रा मंडल पॉलिटेक्निक स्कूल से अपनी कॉलेज की पढ़ाई की।

Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi : ऋतुराज गायकवाड़ का डोमेस्टिक क्रिकेट में करियर

Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi ऋतुराज गायकवाड़ एक भारतीय क्रिकेटर है जो महाराष्ट क्रिकेट टीम के टी 20 क्रिकेट के कप्तान थे और फिलहाल उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स टीम का कप्तान बनाया गया है मात्र 13 वर्ष की आयु में उन्होंने पीसीएमसी वेंगसरकर अकैडमी ज्वाइन कर ली थी काडेन्स ट्रॉफी में उन्होंने 71 गेंदों में 63 रन बनाये थे उन्होंने ये कमाल मुंबई की टीम के खिलाफ किया था इस मैच में उन्हें मैन ऑफ़ द मैच से भी नवाज़ा गया था।


इस मैच में उनकी अकैडमी ने मुंबई की टीम को 7 रनो से हराया था महाराष्ट इनविटेशन टूर्नामेंट 2015 में उन्होंने एक मैच में 306 रन बनाये थे और अपने साथी खिलाड़ी विनय के साथ 522 रन की साझेदारी पूरी की थी।

अक्टूबर 2016 उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया,रणजी ट्रॉफी 2016 -2017 में उन्होंने पहली बार महाराष्ट टीम के लिए खेला और अपने टी -20 क्रिकेट की शुरुआत 2016 -2017 में इंटर स्टेट टूर्नामेंट में महाराष्ट क्रिकेट टीम के लिए की थी , 2019 की रणजी ट्रॉफी में उन्होंने एक मैच में पहली पारी में उन्होंने 108 और दूसरी पारी में उन्होंने 76 रनो की शानदार पारी खेली थी।

उन्हें इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच भी जीता था। मंडके ट्रॉफी 2019 में उन्होंने 4 मैचों में 4 शतक जड़े थे। जून 2019 में उन्होंने इंडिया A में श्रीलंका A के ख़िलाफ़ 187 रन नवाद बनाये थे।

Ruturaj Gaikwad In IPL अन्तराष्टीय क्रिकेट और आईपीएल में करियर

2021 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीये और टी 20 मैच की सिरीज़ में पहली बार गायकवाड़ का नाम टीम में शामिल किया गया था. पहले 20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला और वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था 2021 में , और 2023 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सिरीज़ में शुरू के तीन टी 20 मैचों में वाईस कप्तान बनाया बनाया गया था। Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi

2019 के आईपीएल की नीलामी नबम्बर 2018 थी, इस नीलामी में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था , 2021 के आईपीएल टूर्नामेंट में गायकवाड़ ने राजस्थान के ख़िलाफ़ 101 रन की नॉट आउट पाई खेली थी। 2021 के फाइनल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महत्वपूर्ण रन बनाये थे उन्होंने कोलकाता के खिलाफ फाइनल में 27 गेंदों में 32 रन की जिताऊ पारी खेली थी

इसी टूर्नामेंट में उन्हें 635 रनो के लिए ऑरेंज कैप भी दिया गया था और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड भी दिया गया था। 2021 के बेहत बेहतर परफॉर्म के लिए उन्हें चेन्नई ने दुवारा रेटाइन किया।

और 2024 के आईपीएल टूर्नामेंट में गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान घोषित कर दिया गया। 21 मार्च 2024 को ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान धोनी की जगह चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बना दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *