Shahid Afridi on India vs Pakistan 2024: पाकिस्तान को भारत के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स सदमें में है वही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने कहा है की में पाकिस्तानी टीम को एक्सपोज़ करूँगा की वे किसके दबाव में खेलते है और क्यों वे डरके के खेलते है एक निज़ी इंटरव्यू में उन्होंने कहा की फिलहाल वर्ल्ड कप के चलते में उन लोगो का नाम उज़ागर नहीं करूंगा जबकि वर्ल्ड कप के बाद में जरूर उन लोगो के नाम उजागर करूंगा जो टीम को कमज़ोर कर रहे है चाहे उसमें उनके दामाद शाहीन अफरीदी ही क्यों न शामिल हो।
अपना खता खोलने को तरसे बाबर आज़म –
पाकिस्तान ने जीता हुआ मैच भारत से हर गए है ऐसा कहना है पाकिस्तानी फैन्स का जो इस हार को हज़म नहीं हालांकि रिज़वान ने अधिक समय दिया क्रीज़ पर लेकिन वो न तो पिच को समझ पाए है न ही भारतीय गेंद बाज़ो को जिस गेंद को रिज़वान ने बड़ा हिट खेलना चाहा असल में वो गेंद खेलने लायक नहीं थी और वो भी जब दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज़ के सामने आप खड़े है , अगर रिज़वान संभलकर बुमराह को झेलते तो शायद नतीजा कुछ और होता बहरहाल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के फैन्स ने अपनी ही टीम की फ़ज़ीहत कर डाली जो बिल्कुल सही ठहराते है।
पाकिस्तान के हारने के बाद ट्रोल्स की आई बाढ़ – Shahid Afridi on India vs Pakistan 2024
भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 वर्ल्ड कप में 8 बार आमना सामना हो चूका है जिसमें 2007 से 2024 तक भारत ने 8 में से 7 मैच जीते है। हर बार पाकिस्तानी टीम और पाकिस्तानी फैन्स ये उम्मीद लगाए रहते है इस बार जरूर उनकी टीम भारत से जरूर जीत जाएगी लेकिन हताश के अलावा कुछ हाथ नहीं आता और उसके बाद फैन्स सदमें में चले जाते है, लेकिन कोई भी टीम का खिलाड़ी इसकी जिमेदारी तक नहीं लेता की आख़िर क्यों उन्होंने मैच हार दिया और जब दुःख बहुत होता तब जीतके करीब जाकर हार है जाते ही।
पहली बार पाकिस्तानी टीम ने बनाया रिकॉर्ड
आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान बहार होने की कगार पर है क्यूंकि इस टीम ने अभी तक जीत का खाता नहीं खोला है जहाँ इस टीम ने अपने दो मैच खेले है और दोनों मैचों में करारी हार का सामना किया है लेकिन अभी उनके पास क्वालीफाई करने का चांस है अगर वो बाक़ी के दोनों मैच बड़े अंतर से जीत जाते है तो नतीजा पॉइंट्स टेबल का बदल भी सकता है लेकिन पाकिस्तानी टीम की बॉडी लैंग्वेज ये नहीं बताती की वो कोई मैच जीत सकेंगे इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कोच और टीम पर आग बबूला हो गए।
पाकिस्तान को कनाडा से जीतना होगा मैच
ग्रुप A में पाकिस्तान का खाता नहीं खुला है जबकि कनाडा की टीम ने एक मैच की लीड बना ली है लेकिन आज का मैच भी दिलचस्प होगा क्यूंकि पाकिस्तानी टीम अपना अस्तित्व बचाने को खेलिगी वही कनाडा को अगर आगे की राह आसान बनानी है तो उनको पकिस्तान को हराना ही होगा, आपको बता दे की कनाडा ने ही टूर्नामेंट का पहला मैच अमेरिका से हारा था, लेकिन अगला मैच में उन्होंने पहली जीत दर्ज़ की थी। अगर आज पकिस्तान कनाडा से मैच हार जाती है तो बहुत शर्मनाक बात होगी पाकिस्तान के फैन्स के लिए जिसे वह क्रिकेट प्रेमी इस बात को बिल्कुल हज़म नहीं कर पाएंगे हो सकता है उनका टिकट वापसी जल्दी हो जाये।