Shashank Singh Biography in Hindi: शशांक सिंह का जीवन परिचय और शानदार जीवनी,

Shashank Singh Biography in Hindi: शशांक सिंह का जीवन परिचय और शानदार जीवनी

Shashank Singh Biography in Hindi: शशांक सिंह आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की और से खेलते है और उनका जन्म छत्तीसगढ़ में 21 नवम्बर 1991 को हुआ था. शशांक सिंह की माता का नाम सुनीता सिंह है. शशांक सिंह की बहन का श्रुतिका सिंह है. शशांक सिंह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते है और दाहिने हाथ से ही धीमी गेंदबाजी करते है.

शशांक इस से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके है मगर आईपीएल 2024 में उन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए शशांक सिंह ने गुजरात टाइटंस के विरुद्ध 3 छक्के लगाकर 25 रन बनाए थे और वही से वो सुर्ख़ियो में आये. शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 में पंजाब की और से गुजरात टाइटनस के खिलाफ 29 गेंदों में 210.34 के औसत से 61 रन बनाये है.

पूरा नामशशांक सिंह
जन्म तिथि21 नवम्बर 1991
जन्म का स्थानछत्तीसगढ़, इंडिया
बैटिंग शैलीदाहिने हाथ के बल्लेबाज़
टीम में भूमिकाबल्लेबाज़
HEIGHT5’ 11” फीट
EYE COLOURकाला
पिता का नामअज्ञात
माता का नामसुनीता सिंह
INSTAGRAMइंस्टाग्राम
बहन का नामश्रुतिका सिंह
IPL 2024Punjab Kings
Shashank Singh Biography in Hindi, जन्म, परिवार | Shashank Singh  Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

क्रिकेट करियर में शुरुवाती सफर Shashank Singh in Domestic Cricket

शशांक सिंह ने मात्रा 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. बचपन से क्रिकेट की दीवानगी ही थी जिससे उन्होंने इतनी काम उम्र में ही प्रोफेशनल क्रिकेट कोचिंग लेना शुरू कर दिया था. शशांक सिंह के कोच का नाम विद्या पराड़कर है. शशांक सिंह ने मुंबई में अपने कोच विद्या पराड़कर की क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग लेनी शुरू की. कोच विद्या पराड़कर की देख रेख में शशांक सिंह ने खुद को एक क्रिकेटर बनने की रहा पर धकेल दिया। शशांक अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच को ही देते है.

विजय हजारे ट्रॉफी 2015-16 में शशांक सिंह ने 10 दिसम्बर 2015 को अपना पहला मैच खेला और उसके 2019-20 रणजी ट्राफी में छत्तीसगढ़ की और से अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट सफर की सूरत की.

Shashank Singh Domestic Cricket Matches –

MATCHBatBowlDateGroundFormat
Chhattisgarh vs UP13 & 216-Feb-2024LucknowFC
Chhattisgarh vs Kerala180/6902-Feb-2024RaipurFC
Chhattisgarh vs Andhra27 & 80/47 & 0/2926-Jan-2024RaipurFC
Chhattisgarh vs Bengal15*2/4219-Jan-2024Eden GardensFC
Chhattisgarh vs Bihar25*12-Jan-2024PatnaFC
Chhattisgarh vs Assam820/7 & 2/5505-Jan-2024RaipurFC
Shashank Singh in Domestic Cricket

Shashank Singh in IPL 2024

Shashank Singh Biography in Hindi की बात करे तो शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 में पंजाब के लिए कहते हुआ शानदार प्रदर्शन किया है, गुजरात के खिलाफ नाबाद 61 रनो की बदौलत पंजाब यह मैच जीतने में कामयाब रही, शशांक सिंह के आईपीएल करिअर की बात करे तो वो अभी शुरुवाती दौर में है और और सिर्फ कुछ ही मैच खेले है. आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन कुछ इस तरह रहा है.

MATCHBatBowlDateGroundFormat
Punjab Kings vs Gujrat Titans61 नॉट आउट 04-Apr-2024अहमदाबाद T20
Punjab Kings vs Lucknow Super Giants9 नॉट आउट 30-Mar-2024लखनऊ T20
Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore21 नॉट आउट 25-Mar-2024बेंगलोर T20
Punjab Kings vs Delhi Capitals023-Mar-2024MullanpurT20
Shashank Singh in IPL 2024

कितनी आसान है आगे की राह (Shashank Singh Road to Success)

शशांक सिंह ने कमल की बल्लेबाज़ी की है और अपनी टीम को जीत दिलाई है. शशांक की पारी सयम भरी थी और वो अंत तक ठीके रहे और जीत सुनिश्चित करके ही वापस लोटे। Mayank Yadav, सिद्धार्ध मनिमारन और अंगक्रिश रघुवंशी जैसे खिलाडी पहले ही अपने जोहर दिखा चुके है ऐसे में शशांक का प्रदर्शन सकूं देने वाला है.भारतीय क्रिकेट के लिहाज़ से यह एक शानदार आईपीएल जा रहा है.

  • लम्बी परिया खेले: शशांक के पास अच्छे शुरुवात को बड़े स्कोर में तब्दील करने की क़ाबलियत है और उन्हें इसको कायम रखना होगा। छोटी और आक्रामक पारी से अच्छा है के मैच की इस्थिति के अनुसार बैटिंग की जाये।
  • परितिथि के अनुरूप खेले: शशांक सिंह में शानदार प्रतिभा है और वो जिस तरह मैच जीताने की क़ाबलियत रखते है वो लाजवाब है, खुद को परितिथि के अनुरूप ढालकर खेले और टीम की जीत सुनिचित करे ताकि चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और खींच सके.

निष्कर्ष (Conclusion)

शशांक सिंह एक लाजवाब खिलाडी है और जिस तरह का प्रदर्शन उनका आईपीएल के सुरुवाती मैचों में रहा है उस से यही कहाँ जा सकता है के आने वाले मैचों में वो ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेंगे। Zeementary शशांक सिंह के लिए अच्छे भविष्य की कामना करता है. Shashank Singh Biography in HIndi को पसंद निश्चित रूप से पसंद करते है उसके लिए धन्यवाद।

FAQs on Shashank Singh Biography in Hindi

शशांक सिंह की माता का नाम किया है?

शशांक सिंह की माता का नाम सुनीता सिंह है

शशांक सिंह की बहन का नाम किया है?

शशांक सिंह की बहन का श्रुतिका सिंह है

शशांक सिंह के कोच का नाम किया है?

शशांक सिंह के कोच का नाम विद्या पराड़कर है

शशांक सिंह की हाइट कितनी है?

शशांक सिंह की हाइट 5’ 11” फीट है.

शशांक सिंह IPL में किस टीम से खेलते है?

शशांक सिंह आईपीएल में पंजाब किंग्स की और से खेलते है.

1 thought on “Shashank Singh Biography in Hindi: शशांक सिंह का जीवन परिचय और शानदार जीवनी,”

  1. Devendra Singh

    शशांक सिंह का जन्म गोरखपुर कोडारी गांव सहजनवा तहसील के अंतर्गत हुआ है इनके पिता एक आईपीएस अधिकारी जो मध्य प्रदेश में है कार्यरत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *