Siddharth Manimaran Biography in Hindi: सिद्धार्ध मनिमारन का जीवन परिचय और करियर की सम्पूर्ण जानकारी, IPL 2024 Stats

Siddharth Manimaran Biography in Hindi: सिद्धार्ध मनिमारन का जीवन परिचय और करियर की सम्पूर्ण जानकारी, IPL 2024 Stats

Siddharth Manimaran Biography in Hindi: युवा गेंदबाज़ सिद्धार्ध का पूरा नाम सिद्धार्ध मनिमारन है वो एक युवा आक्रामक गेंदबाज़ है, जिनका जन्म 30 जुलाई 1998 को चेन्नई में हुआ था। उनको बच्पन से ही क्रिकेट खेलने और सीखने का शौक था. Siddharth Manimaran एक दाये हाथ के बल्लेबाज़ है और स्लो लेफ़्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज़ है टीम में उनकी भूमिका एक गेंदबाज़ की है। सिद्धार्ध मणिमारन ने अपनी पढ़ाई डॉन बोस्को हाई स्कूल चेन्नई से की है, और चेन्नई से ही उन्होंने आगे की पढ़ाई की है।

सिद्धार्ध मनिमारन के पिता के नाम की जानकारी उपलब्ध नहीं है हलाकि सिद्धार्ध मनिमारन की माता का नाम अनीता मनिमारन है और सिद्धार्ध मनिमारन के भाई का नाम भारत मणिमारन है। सिद्धार्ध मनिमारन की आयु केवल 25 वर्ष है और उन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी करके सभी का दिल जीत लिया है वो एक कमाल के गेंदबाज़ है।

पूरा नामसिद्धार्ध मनिमारन
जन्म तिथि30 जुलाई 1998
जन्म का स्थानचेन्नई, इंडिया
बैटिंग शैलीदाहिने हाथ के बल्लेबाज़
टीम में भूमिकातेज़ गेंदबाज़
HEIGHT5ft 9in
EYE COLOURकाला
पिता का नामअज्ञात
माता का नामअनीता मनिमारन
INSTAGRAMइंस्टाग्राम
भाई का नाम भारत मनिमारन
IPL 2024Lucknow Super Giants

Siddharth Manimaran Biography in Hindi

सिद्धार्ध मनिमारन का घरेलु क्रिकेट में करियर

सिद्धार्ध मनिमारन तमिल से आते है और सिद्धार्ध मणिमारन ने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत तमिल नायडू टीम से की है और सिद्धार्ध मनिमारन घरेलु टीम में तमिल नायडू की टीम के लिए ही खेलते है, 2019 -2020 मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में उन्होंने अपने टी -20 क्रिकेट शुरुआत की थी, उन्होंने अपना डेब्यू मैच 22 नंबर 2019 को तमिल नायडू टीम के लिए किया था। 2019 -2020 रणजी ट्रॉफी में उन्हने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यु किया था जी हाँ उन्होंने 9 दिसंबर 2019 को तमिल नायडू घरेलु टीम के लिए अपना पहला फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला था।

2020 -2021 विजय हज़ारे ट्रॉफी ट्रॉफी में उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में डेब्यू किया था, सिद्धार्ध मणिमारन ने 20 फ़रवरी 2021 को अपना पहला लिस्ट ए क्रिकेट का मैच तमिल नायडू टीम के लिए खेला था। घरेलु क्रिक्रेट में शानदार परफॉरमेंस दिखाकर सिद्धार्ध मणिमारन ने सुर्खियां बटोरी थी वही से उन्हें अपने करियर का टर्निंग पॉइंट मिला था जिसके बाद वो आगे बढ़ते चले गए।

Siddharth Manimaran IPL 2024

सिद्धार्ध मनिमारन को 2020 के नीलामी में KKR ने खरीदा था और 2021 में उन्हें दिल्ली कैपिटल ने खरीदा लेकिन वो अपना डेब्यू आईपीएल में नहीं कर सके थे लेकिन साल 2024 के आईपीएल नीलामी में उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया। विराट कोहली को आउट करने के बाद से सिद्धार्ध मनिमारन सुर्खियों में है. जब, इस युवा गेंदबाज़ में अपनी प्रतिभा निखारने में महारत हासिल हुई है।

सिद्धार्ध मणिमारन का आईपीएल में डेब्यू

Siddharth Manimaran Biography in Hindi: 2024 के आईपीएल में उन्हें लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने अपनी टीम में जगह दी और लखनऊ का पहला मैच इस सीज़न का राजस्थान के खिलाफ हुआ लेकिन इस पहले मैच में सिद्धार्ध मणिमारन को जगह नहीं दी गई लेकिन सिद्धार्ध मणिमारन का आईपीएल में डेब्यू पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में हुआ था जहाँ उन्होंने 2 ओवर डाले थे और 21 रन दिए थे और कोई सफलता उन्हें उनके डेब्यू मैच में नहीं मिली थी। लेकिन लखनऊ ने आरसीबी के खिलाफ अपने तीसरे मैच में सिद्धार्ध मणिमारन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरा जहाँ उन्होंने 3 ओवर डाले 21 रन दिए और 1 अहम विकेट चटकाया।

सिद्धार्ध मनिमारन ने आईपीएल में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचा दिया

आईपीएल के इतिहास में सिद्धार्ध मनिमारन को हमेशा याद रखा जायेगा, याद रखा जायेगा उनकी क़ातिलाना गेंदबाज़ी की वजह से, बता दे की सिद्धार्ध मनिमारन को लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम, टीम XI में शामिल किया गया था, जहाँ उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा दिखाया, आईपीएल 2024 का पन्द्रवा मैच लखनऊ सुपर जॉइंट्स और आरसीबी के बीच खेला गया ये मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला गया जहा लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने आरसीबी को 181 रन का टारगेट दिया था

जब आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी करने आते है तो 40 रन बिना किसी नुक्सान के बना लेते है, आक्रामक बल्लेबाज़ विराट कोहली को चैस किंग या चेस मास्टर कहा जाता है वो क्रीज़ पर धीरे धीरे सेट हो रहे थे लेकिन तभी पावर प्ले का पांचवा ओवर इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में सिद्धार्ध मनिमारन अपने स्पैल का पहला ओवर डालने आते है और अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही विराट कोहली का बड़ा विकेट चटका देते है और रातो रात स्टार बन जाते है क्यूंकि इस विकेट के बाद बाक़ी के विकटो का पतन भी जल्दी हो जाता और लखनऊ सुपर जॉइंट्स भारी बढ़त से इस मैच को जीत जाती है ;.

Siddharth Manimaran IPL 2024 Stats

सिद्धार्ध मनिमारन ने लखनऊ की और से केवल 2 ही मैच खेले है और उनमे उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

MATCHBatBowlDateGroundFormat
LSG vs RCB1/2102-Apr-2024BengaluruT20
LSG vs PBKS0/2130-Mar-2024LucknowT20
सिद्धार्ध मणिमारन का आईपीएल का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

कितनी आसान है आगे की राह (Siddharth Manimaran Road to Success

सिद्धार्ध मनिमारन की आयु केवल 25 वर्ष है और वो एक प्रतिभाशाली खिलाडी है. आईपीएल 2024 युवाओ के लिहाज़ के बेहतरीन साबित हुआ है. Mayank Yadav और सिद्धार्ध मनिमारन जैसे खिलाडी काफी संभावनाए उत्पन करते है. जितने ज्यादा खिलाडी बेहतर प्रदर्शन करेंगे उतना ही ज्यादा कॉम्पिटिशन भी बढ़ेगा ऐसे में सिद्धार्ध मनिमारन को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा

  • मिले मोको को भुनाए: सिद्धार्ध मनिमारन को आईपीएल में पहले भी KKR और Delhi Capitals ने अपने खेमे में शामिल किया था पर उनको खेलने का मौका नहीं मिला था. Lucknow Super Giants ने उनका डेब्यू कराया और वो शानदार प्रदर्शन कर रहे है, सिद्धार्ध मनिमारन को चाहिए के वो हर मिलने वाले मोके पर ऐसे ही जबरदस्त प्रदर्शन करते रहे.
  • प्रदर्शन में स्थिरता: सिद्धार्ध मनिमारन के लिए जरुरी है के वो अपने प्रदर्शन को लगातार बेहतर बनाते हुए स्थिरता के साथ प्रदर्शन करते रहे, लगातार और स्थिरता के साथ किये गए प्रदर्शन से वो चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित कर सकते है और बाकि खिलाड़िओ के ऊपर खुद को तर्जे दिला सकते है.
  • गलतियों से सीखे: सिद्धार्ध मनिमारन अभी एक युवा खिलाडी है और उनको काफी कुछ सीखना बाकि है, मैच दर मैच खुद को बेहतर बनाना और सीनियर प्लेयर्स से सीखना उनके लिए अच्छा साबित होगा और आने वाले वक़्त में उनको एक बेहतर खिलाडी बनाएगा।

निष्कर्ष (Conclusion)

सिद्धार्ध मणिमारन (Siddharth Manimaran Biography in Hindi)ने जिस तरह से केवल 2 मैच में शानदार प्रदर्शन किया है उस से लगता है के वो आईपीएल में आगे भी धमाल मचाने वाले है, Siddharth Manimaran एक प्रतिभाशाली खिलाडी है और लखनऊ के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है. Siddharth Manimaran में लगातार सीखने की छमता है जो उनको एक प्रोमिसिंग क्रिकेटर बनती है. Zeementary सिद्धार्ध मणिमारन के उजवल भविष्य की कामना करता है आशा है आपको Siddharth Manimaran Biography in Hindi पसंद आई होगी।

FAQs on Siddharth Manimaran Biography in Hindi

सिद्धार्ध मनिमारन की माता का नाम किया है?

सिद्धार्ध मनिमारन की माता का नाम अनीता मनिमारन है

सिद्धार्ध मनिमारन के भाई का नाम किया है?

सिद्धार्ध मनिमारन के भाई का नाम भारत मणिमारन है

Siddharth Manimaran IPL में किस टीम से खेलते है?

सिद्धार्ध मनिमारन आईपीएल में Lucknow Super Giants की और से खेलते है.

सिद्धार्ध मनिमारन की उपलब्धि किया है?

सिद्धार्ध मनिमारन ने आईपीएल 2024 में RCB के विरुद्ध खेलते हुए विराट कोहली को आउट किया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *