WPL 2024, Smriti Mandhana: WPL 2024 आ आगाज़ हो चूका है और आज के महत्वपूर्ण मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) के सामने है यूपी वारियर्स (UPW). बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है और UP की कप्तान एलिसा हीली ने मैच के शुरू में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. RCBW की कप्तान Smriti Mandhana का उनके फंसे के बीच एक अलग ही रुतबा है और जैसे ही वो टॉस के लिए मैदान में आये तो फेन्स ने जोर जोर के हल्ला मचाना शुरू कर दिया जिसको देख कर स्मृति ने जो रिएक्शन दिया अब वो वायरल हो रहा है. दरअसल जब मैदान पर फंसे चिल्ला रहे थे तो स्मृति शर्मा गई.
स्मृति मंधाना को था अनुमान
स्मृति मंधाना अनुसार इस तरह के फेन्स के उत्सा का उनको पहले से ही अंदाज़ा था. IPL में RCB का फेन बेस सबसे ऊपर माना जाता है. स्मृति मंधाना के अनुसार विकेट पिछली रात जैसा ही है, स्मृति मंधाना के अनुसार रनो का स्कोर एक अच्छा स्कोर साबित हो सकता है.
WPL 2023 में केसा था प्रदर्शन
WPL 2023 की बात करे तो स्मृति मंधाना की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, RCB ने अपने खेले गए 8 मैचों में सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर पाई थी. स्मृति मंधाना की टीम ने चौथे पायदान पर IPL 2023 ख़तम किया था. स्मृति मंधाना खुद भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थी और उन्होंने खेले गए 8 मुकाबलों में 18.62 की औसत से और 111.19 की स्ट्राइक रेट से 149 रनो का योगदान दिया था. RCB और स्मृति मंधाना अपने इस प्रदर्शन को सुधारने की कोशिस करेंगे और शायद इस साल “ee sala cup namde”