Sneh Rana Women Cricketer Biography in Hindi: स्नेह राणा का जीवन परिचय और शानदार जीवनी

Sneh Rana Women Cricketer Biography in Hindi

Sneh Rana Women Cricketer Biography in Hindi: स्नेह राणा एक भारतीय महिला क्रिकेटर टीम की एक आल राउंडर गेंदबाज़ है। जिनका जन्म उत्तराखंड राज्य की राजधानी में 18 फ़रवरी 1994 को हुआ था, जिनकी आयु दौरान ए वक़्त 30 वर्ष है। मात्र 16 वर्ष की आयु में स्नेह राणा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अन्तराष्टीय क्रिकेट में डेब्यू किया था (2014 में स्नेह को पहली बार अन्तराष्टीय भारतीय महिला क्रिकेट स्कवैड में शामिल किया गया था। स्नेह राणा दाये हाथ की बल्लेबाज़ है वही दाये हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ी करती है जहाँ उन्होंने अपनी क़ाबिलियत के दम पर विश्व में एक नई पहचान बनाई है।

महिला क्रिकेटर स्नेह राणा के बारे में पूरी जानकारी

पूरा नामस्नेह राणा (उपनाम -चारु )
स्नेह राणा (उपनाम -चारु ) 18 फ़रवरी (1994)
जन्म स्थानसिनोला, देहरादून (उत्तराखंड)
उम्र (2024 में)30 वर्ष
बल्लेबाजी की शैलीदाये हाथ से
गेंदबाजी की शैलीदाहिने हाथ से ऑफ ब्रेक
नागरिकता भारतीय
जर्सी नंबर #2
स्नेह राणा के पिता का नामस्वर्गीय भगवान सिंह राणा
स्नेह राणा की माता का नामN/A
स्नेह राणा Height हाइट5 फिट 8 इंच
स्नेह राणा का इंस्टाग्राम अकाउंटइंस्टा
स्नेह राणा की आँखों का रंग काला
बायोग्राफी ऑफ़ स्नेह राणा

स्नेह राणा के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया

स्नेह राणा की आँखों का रंग काला
स्नेह राणा का अन्तराष्टीय डेब्यू  ओडीआई-19 जनवरी 2014 vs श्रीलंका
टेस्ट डेब्यू -16 जून 2021 vs इंग्लैंड
टी-20 डेब्यू -26 जनवरी 2014 vs श्री लंका
घरेलु राज्य टीम पंजाब वोमेन
रेलवे वोमेन
गुजरात जेंट्स
कोच निरंदर शाह
किरन शाह
स्कूल दून वैली पुब्लिक स्कूल – देहरादून
स्नेह राणा का कॉलेज बीबीके देव कॉलेज फॉर गर्ल्स
स्नेह राणा की हॉबी पेंटिंग , ट्रैवलिंग
जर्सी नंबर (आईपीएल में)#इंडियन (2 )
स्नेह राणा की मार्टिला स्टेटस अविवाहित
स्नेह राणा बॉय फ्रेंड N/A
स्नेह राणा की माता का नाम बिमला राणा
सिब्लिंग रूचि (बहन )
स्नेह राणा का पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर
स्नेह राणा का जीवन परिचय।

स्नेह राणा की उपलब्धि – Sneh Rana Women Cricketer Biography in Hindi

मात्र 16 वर्ष की आयु में स्नेह राणा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपना डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ किया था जहाँ उन्होंने अपने डेब्यू ही 4 विकेट हासिल किये थे। वही उन्होंने श्रीलंका खिलाफ बहुत शानदार गेंदबाज़ी की थी। वही अपने क्रिकेट करियर के 10 साल बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ ऐसा कारनामा दिखाया है जिसका कोई अनुमान भी नहीं लगा सकता था।

स्नेह ने साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ एक टेस्ट मैच में जो 28 जून से 1 मई के बीच खेला गया जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका पहली पारी में 8 विकेट अकेले अपने दम पर चटकाए है उनका ये कारनामा सदियों तक याद रखा जायेगा। वही दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट हासिल करने में सफलता अर्जित की है।

स्नेह राणा का WPL करियर

WPL सीज़न 2023 में स्नेह राणा ने अपना डेब्यू ग़ुजरात जीएंट्स के लिया किया था। जहाँ उन्होंने 12 मैच खेले थे और जिसमें उन्होंने 47 रन देकर 6 विकेट हासिल किये थे। पहले सीज़न में स्नेह राणा को गुजरात फ्रेचाजी ने 75 लाख रूपये में खरीदा था। जहाँ उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि अपनी टीम को वीपीएल ट्रॉफी नहीं जीता सकी है। अभी फिलहाल गुजरात ने उनको रिलीज़ नहीं किया है। 2023 वीपीएल का पहला सीज़न मुंबई इंडियंस ने जीता था वही 2024 वीपीएल ट्रॉफी आरसीबी ने जीती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *