SRH vs GT Match Review Hindi 2024: आईपीएल 2024 के टूर्नामेंट का 12वा मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और सनराज़र हैदराबाद के बीच में खेला गया जहा सनराइज़र हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और गुजरात टाइटंस को गेंदबाज़ी करने के लिए मैदान पर उतरना पड़ा, सनराज़र हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 162/8 रनो का स्कोर खड़ा किया।
गुजरात टाइटन ने 168/3 और 19.1 ओवर में इस मुक़ाबले को जीत लिया। बता दे दोनों टीमों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में तीन – तीन मैच खेले है. गुजरात टाइटंस ने तीन मैचों में से 2 मैचों में शानदार जीत दर्ज़ की है वही हैदराबाद ने तीन में से एक मैच जीता है।
गुजरात टाइटंस की गेंदबाज़ी ने कमाल करके दिखाया
सनराइज़र हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच ख़तरनाक मैच हुआ गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ो तिगड़ी में फस गए हैदराबाद के बल्लेबाज़ सलामी जोड़ी से लेकर निचले क्रम बल्लेबाज़ों में से किसी को भी क्रीज़ पर टिकने नहीं दिया किसी भी बल्लेबाज़ को 50 रन तो छोड़ो 30 रन तक नहीं बनाने दिए, इनकी गेंदबाज़ी की जितनी सराहना की जाये कम है.
SRH vs GT Match Review Hindi 2024: मोहित शर्मा ने इस मैच में पूरी जान झोंक दी थी, उन्होंने अपने स्पैल में 4 ओवर डालकर मात्र 25 रन दिए और 3 महतवपूर्ण विकेट चटकाने में सफलता हासिल की इम्पैक्ट प्लेयर वाशिंगटन सूंदर को मोहित शर्मा ने 0 पैर चलता किया। गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ों ने हैदराबाद के किसी भी बल्लेबाज़ को लम्बी जोड़ी के साथ रन बनाने का मौका नहीं दिया , सबसे ज़्यादा रन राशिद खान ने दिए उन्होंने अपने स्पैल में 33 रन देकर एक विकेट चटकाया। SRH vs GT Match Review Hindi 2024
कप्तान गिल ने जीता दिल – SRH vs GT Match Review Hindi 2024
ग़ुजरात टाइटंस। की दूसरी जीत में सलामी बल्लेबाज़ और गुजरात टाइटन के कप्तान गिल ने बहुत सहयोग किया है। उन्होंने 28 गेंदों में 36 रन की शानदार पारी खेली उनकी इस पारी की वजह से मैच में पकड़ बना ली थी उन्हें मैच में पकड़ बनाने के लिए शुरू में बहुत अच्छी पारी खेली। मैच में एक टर्निंग पॉइंट तब आया जब सुदर्शन और मिलर ने मार्कन्डे के ओवर में 24 रन बनाये।
कोई भी खिलाडी ऐसा नहीं हुआ इस मैच में की किसी ने 50 रनो की पारी खेली हो गुजरात के लिए सबसे ज़्यादा रन साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने बनाये है साई ने 36 गेंदों में 45 रन बनाये और 27 गेंदों में 44 रन डेविड मिलर ने बनाये और नॉट आउट रहे।
गुजरात टाइटन के जीतते ही फेन्स ने किया हार्दिक को ट्रोल
गुजरात टाइटंस की जीत का सफर ज़ारी है चाहे कप्तान कोई भी हो जी हाँ 2022 की नई टीम के नये कप्तान हार्दिक पंड्या बने थे और उनकी अगुआई में पहली बार की टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब जिताये थे और अगले वर्ष 2023 में भी हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस को आईपीएल के फाइनल में ले जाने में सफल हुए थे पर चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल में हार गए थे लेकिन इस बार 2024 के नीलामी में खबर आई की हार्दिक पंड्या 2024 में गुजरात टाइटंस के कप्तान नहीं रहेंगे क्यूंकि वो इस टीम से रिलीज़ हो चुके थे
इस खबर से उनके फेन्स को बहुत झटका लगा और फेन्स हार्दिक को खरी खोटी सुनाई क्यूंकि उन्होंने बतौर कप्तान मुम्बई इंडियंस ज्वाइन कर लिए थे, लेकिन इस सीज़न में वो वतौर कप्तान मुंबई इंडियंस को अभी तक कोई जीत नहीं दिला सके है और वही गुजरात गुजरात टाइटंस ने इस आईपीएल सीज़न में दो मैच जीत लिए है लेकिन हार्दिक की टीम मुंबई ने एक मैच भी नहीं जीता है।
शुभमन गिल अभी तक के मैचों में बेहतरीन कप्तानी का मुज़ाहिरा दिखते हुए देखे जा चुके है फेन्स गुजरात टाइटंस के कहते है कप्तान चाहे कोई भी हो लेकिन चैंपियन तो चैंपियन ही रहता है गुजरात की जीत से पंड्या को जरूर झटका लगा होगा।