SRH vs KKR Match Review Hindi: आईपीएल सीज़न 2024 का पहला क्वालीफायर 1 मुक़ाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में के के आर और सनराइज़र हैदराबाद के बीच खेला गया, जहाँ के के आर ने हैदराबाद पर बहुत बड़ी जीत हासिल की है, के के आर हैदराबाद को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। इस मैच से पहले ये अनुमान लगाया जा रहा था की मुक़ाबला बहुत रोमांचक होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्यूंकि कोलकाता ने ये मैच अपनी तरफ मोड़कर एकतरफ़ा कर दिया था।
बता दे की हैदराबाद के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जो उनकी टीम के लिए घातक साबित हुआ। जहा सनराइज़र पहले खेलते हुए 159/10 स्कोर पर ढेर हो गई जबकि 3 गेंद भी बाक़ी रह गई। जहाँ के के आर ने इस स्कोर को 13.4 ओवर में मात्र 2 विकेट से हासिल कर लिया, और अब फाइनल में के के आर पहुंच चुकी है, जो 26 मई को चेन्नई में खेला जायेगा।
मिचेल स्टार्क ने किये पैसे वसूल –
आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा बिकने वाले खिलाड़ी मिचेल स्टार्क है जो 2024 के आईपीएल नीलामी में के के आर के द्वारा 24.75 करोड़ में ख़रीदे गए थे। जहाँ इस ख़बर ने सभी को चकित कर दिया था की इस खिलाड़ी में ऐसा क्या है जिसके लिए कोलकाता ने इतनी बड़ी रक़म उन्हें दी अपनी टीम में शामिल करने के लिए, सभी क्रिकेट प्रेमी उन्हें 2024 सीज़न में गेंदबाज़ी करते हुए देखने को बहुत उत्साहित थे लेकिन मिचेल स्टार्क ने शुरू में सभी को अपनी गेंदबाज़ी से निराश किया था, जहाँ के के आर का पहला मैच हैदराबाद से हुआ था जिसमें मचेल स्टार्क बहुत महंगे साबित हुए थे.
मिचेल स्टार्क ने अपने पहले मैच में ही टीम के फेन्स को बहुत निराश किया था किया था उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी की शुरुआत हैदराबाद के खिलाफ की थी जहां उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर डालें और 53 रन देकर बहुत महंगे साबित हुए हालांकि 4 रनो से के के आर इस मैच को जीत गई थी जिसके बाद इस खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था, के के आर के अगले मैच में भी स्टार्क फ्लॉप हो गए उन्होंने आरसीबी के ख़िलाफ़ 47 रन 4 ओवरों में दिए और एक बार फिर बहुत महंगे साबित हुए। हालांकि ये मैच भी कोलकाता ने जीत लिया था।
दिल्ली के खिलाफ स्टार्क ने खोला था खता – SRH vs KKR Match Review Hindi
मिचेल स्टार्क ने लगातार 2 मैचों में अपनी गेंदबाज़ी से निराश किया था लेकिन दिल्ली कैपिटल के खिलाफ हुए अपनी तीसरे मैच में उन्होंने खाता खोला जहाँ स्टार्क ने अपने स्पेल के 3 ओवर डालकर 2 महतवपूर्ण विकेट चटकाए और कुल 25 रन मात्र दिए और इस तरह उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से टूर्नामेंट में वापसी की और 21 मई को खेले गए मैच में जो हैदराबाद के ख़िलाफ़ अहमदाबाद खेला। यहाँ स्टार्क ने बहुत कातिलनामा गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया जहाँ उन्होंने 4 ओवरों में 34 रन देकर तीन 3 मह्त्वपूर्ण विकेट चटकाए उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ों को धूल चटा दी और पुरे मैच को अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया।
के के आर की तूफानी गेंदबाज़ी
आईपीएल 2024 का क्वालीफायर 1 मुक़ाबला जो अहमदाबाद में के के आर के बीच खेला गया जहाँ हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की लेकिन कोलकाता के गेंदबाज़ो ने हैदराबाद के बल्लेबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए और पूरी टीम को 159 के स्कोर पर समेट दिया जिसको के के आर ने आसानी से हासिल कर लिया जहाँ स्टार्क ने 3 अहम विकेट चटकाए, वही भैभव ने भी एक सफलता हासिल की और हर्षित, नारायण , रसल को भी एक एक विकेट मिलने में सफलता मिली, लेकिन चक्रवर्ती ने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए।- Today match review hindi