T20 World Cup 2024 India Squad Hindi: जून 2024 से टी -20 वर्ल्ड कप का आगाज़ होना है और भारतीय टीम स्कवैड का इंतज़ार अब खत्म हो गया है ,बता दे की इस बार टी – 20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी स्टेट ऑफ़ अमेरिका करने जा रहा है जहा कुछ मैच वेस्टइंडीज़ में भी खेले जायेंगे भारतीय 15 खिलाडियों में शिवम् दुवे और युजविन्द्र चहल को भी शामिल किया गया है, वही हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम का वाईस कप्तान चुना गया है
भारतीय क्रिकेट टीम की कमान इस बार भी रोहित शर्मा ही संभालेंगे, बीसीसीआई ने इस बार बहुत अच्छा चयन खिलाड़ियों का किया है जिसमें ऋषभ पंत और संजू सेमसन को भी शामिल किया गया है। इस बार इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम गर्दा उड़ाने को तैयार है।
हर्दिक पंड्या होंगे उप्कप्तान, सेमसन और पंत होंगे विकेट कीपर
बीसीसीआई ने टी – 20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की सुचना ज़ारी कर दी है जी हाँ 30 अप्रैल को बीसीसआई ने इंडियंस क्रिकेट टीम शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है जहाँ रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे तो वही हार्दिक पंड्या टीम के वाईस कप्तान होंगे यही नहीं इस बार भारतीय टीम में 2 विकेट कीपर खेलते नज़र आएंगे जी हाँ संजू सेमसन और ऋषभ पंत दोनों को इंडियन क्रिकेट स्कवैड में शामिल किया गया है।
ऋषभ पंत के लिए और उनके फेन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है की पंत की भारतीय टीम में वापसी हो गई है बता दे की पंत दिसंबर 2022 में पंत एक कार एक्सीडेंट बहुत बुरी तरह चोटिल हो गए थे और 2 साल तक मैदान से बहार रहे थे।
मोहम्मद शमी के फेन्स को लगा झटका – T20 World Cup 2024 India Squad Hindi
जून 2024 में टी – 20 वर्ल्ड कप आयोजन होने जा रहा है और बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है, इस खबर से उनके फेन्स के बीच उदासी का माहौल है, लेकिन इस खबर से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे की शमी को भी स्कवैड में शामिल किया जायेगा ,बता दे की शमी वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके चलते उन्हें इलाज़ के लिए लंदन जाना पड़ा और फिलहाल वो बेड रेस्ट पर है और उन्होंने अभी तक रिकवर नहीं किया है जिसके चलते उन्हें बहार रखा गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 India Squad
Position | Player |
---|---|
रोहित शर्मा | कप्तान |
हार्दिक पंड्या | उपकप्तान – आल राउंडर |
ऋषभ पंत | विकेट कीपर |
संजू सेमसन | विकेट कीपर |
विराट कोहली | बल्लेबाज़ |
मोहम्मद सिराज़ | बॉलर |
शिवम् दुवे | बल्लेबाज़ |
युजविन्द्र चहल | बॉलर |
यशस्वी जायसवाल | बल्लेबाज़ |
सूर्ये कुमार यादव | बल्लेबाज़ |
रविंद्र जडेजा | आल राउंडर |
अक्सर पटेल | आल राउंडर |
कुलदीप यादव | बॉलर |
अर्शदीप सिंह | बॉलर |
जसप्रीत बुमराह | बॉलर |
ऋषभ पंत की वापसी ने किया सभी को चकित
ऋषभ पंत की भारतीय टीम में वापसी की खबर ने सभी को अचंम्भित कर दिया है की किस तरह उन्होंने अपने आप को इस काबिल बनाया की उन्होंने जल्द भारतीय टीम में वापसी कर ली है क्यूंकि दिसंबर 2022 को जब उनका एक खतरनाक कार एक्सीडेंट हो गया था तो लगा की उनका टीम में वापसी करना नामुमकिन हो जायेगा लेकिन ऋषभ पंत नामुमकिन को मुमकिन करके दिखया और सारी दुनिया हैरान हो गई की किस तरह बुरी तरह चोटिल होने के बाद उन्हें मैदान पर वापसी की वो भी धमाकेदार।
आईपीएल 2024 में पंत दिल्ली कैपिटल के लिए कप्तानी कर रहे है और अभी तक उन्होंने 11 मैच खेले है जिनमे 158.57 के स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाये है।
हार्दिक पंड्या टी -20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उपकप्तान होंगे और फिलहाल हार्दिक पंड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे है मगर हार्दिक पंड्या इस आईपीएल में बिलकुल भी फॉर्म में नहीं चल रहे है जिसकी वजह से क्रिकेट प्रेमी उनको अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहते है लेकिन वर्ल्ड कप में अगर वो फॉर्म और लय में नहीं आये तो और ज़्यादा ट्रोल का सामना करना पड़ेगा।