Virat Kohli Eyes on This Great Record in IPL 2024 : 2008 से 2023 तक रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर की टीम के लिए आईपीएल खिताब मील का पत्थर साबित हुआ है। विराट कोहली बहुत गंभीर साबित होंगे अगर 2024 का पहला आईपीएल खिताब अपनी टीम के लिए जीतते है तो, विराट कोहली 2008 से इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज़ी का ताबीज़ पहने हुए है। इसके अलावा अच्छी फील्डिंग का भी मुज़ाहिरा किया है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की 2024 के आईपीएल में विराट कोहली कोन कोन से नए रिकॉर्ड बनाएंगे और कितनी दूर है वो इस रिकॉर्ड को बनाने में। जाने आसान भाषा में
विराट कोहली आईपीएल में 8000 रन बनाने के बेहद करीब है
आईपीएल 2024 के सीज़न में विराट कोहली एक नया आयाम लिखेंगे क्यूंकि आईपीएल में इस बार रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर के लिए 8000 रनो का आकड़ा आगामी कुछ मैचों में पूरा कर लेंगे ये रिकॉर्ड दूसरे खिलाडियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा पिछेल 16 साल के आईपीएल करियर में विराट कोहली ने 7687 रन बनाये है जिसमें 52 अर्धशतकीय पारी शामिल है और 7 शतक भी शामिल है, विराट कोहली पहले खिलाड़ी होने जिन्होंने आरसीबी के लिए 8000 रन बनाये हो, विराट ने लगातार आरसीबी के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है यही वजह की 2008 से 2024 तक इस टीम में बने हुए है
विराट कोहली अपने आईपीएल करियर में आरसीबी के लिए 2024 में 250 पारी पूरी करेंगे
Virat Kohli To Complete 250 Innings in IPL :विराट कोहली ने 2008 से अब तक 234 आईपीएल पारी खेली है वो भी एक सिंगल टीम के लिए जी हाँ उन्होंने सिर्फ आरसीबी के लिए खेलते हुए 234 पारी खेल चुके है इस बार उनकी पारियों आंकड़ा 250 हो जायेगा दूसरी तरफ ये मुक़ाम हासिल करने में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे पायदान पर होंगे वो 220 पारी खेल चुके है, बार उनकी पारियों में काफी इज़ाफ़ा होगा ये बात अपने आप में एक इतिहास लिखती है की दोनों ही खिलाड़ी लगातार एक ही टीम के लिए खेलते हुए आ रहे है,
विराट कोहली कैच पकड़ने में निकलेंगे इस खिलाड़ी से आगे
क्या विराट कोहली इस बार आईपीएल में कैच लपकने में सुरेश रैना को पीछे छोड़ सकते है विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 106 कैच पकड़े है ऐसा कारनामा करने वाले विराट दूसरे खिलाड़ी है पहले नंबर पर सुरेश रैना है जिन्होंने आईपीएल इतिहास सबसे अधिक कैच पकड़े है, सुरेश रैना ने 2008 से 2023 तक अपने करियर में 109 कैच पकड़े है और तीसरे नंबर पर है पोलार्ड उन्होंने 103 कच पकड़े है, विराट कोहली कोई अधिक दूर नहीं है रैना से केवल 3 नंबर का आंकड़ा है और ये विराट कोहली के लिए बिलकुल मुमकिन है, और उनकी नज़र इस रिकॉर्ड पर भी बनी रहेगी।
क्या विराट कोहली 250 आईपीएल छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना पाएंगे
विराट कोहली एक और मील का पत्थर साबित होंगे क्यूंकि इस बार उनकी नज़र 250 छक्के पुरे करने पर होगी, विराट कोहली ने अभी तक 234 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है इस बार 250 से ज़्यादा छक्के लगाएंगे विराट बदल देंगे इतिहास, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी 239 छक्के अपने आईपीएल करियर में लगा चुके है 250 छक्के लगाने के बेहद करीब है, एबीडे विल्लेर्स ने आईपीएल में 251 छक्के लगा के इतिहास लिख दिया है रोहित शर्मा ने भी 257 छक्के का रेकॉर्ड बना चुके है और वही आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड गईल के नाम है उन्होंने अब तक 357 छक्के आईपीएल में लगाए है।
Virat Kohli Eyes on This Great Record in IPL 2024 : विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाएंगे 1000 रन
इस बार विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1000 रनो का रिकॉर्ड बनाएंगे उन्होंने अभी तक 31 पारी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली है जिसमे उन्होंने 985 बनाये है जिसमें 9 अर्धशतक शामिल है कुल 52 रनो की दरकार है। इनसे पहले धवन पहले नंबर पर है।
विराट कोहली 6 रन दूर है अपने टी -20 करियर में 12000 रन बनाने से, ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज़ होंगे।