Virat Kohli Shocking Reaction on King Remarks before IPL 2024: 2024 आईपीएल कल यानि 22 मार्च को शुरू होने वाला है उससे पहले भारतीय टीम के इमोशन कहे जाने वाले विराट कोहली ने आईपीएल से पहले ऐसा क्यों कहा की उनको किंग कोहली न पुकारे उन्हें लगता है की जब उन्हें कोई किंग कोहली कहकर बुलाता है तो उन्हें शर्म महसूस होती है, बता दे की इस तरह की उपाधि क्रिकेटर के फेन्स उनको दे देते है.
जैसे हम सब जानते है की सचिन तेंदुलकर को उनके चाहने वालो ने क्रिकेट का भगवान की उपाधि से नवाज़ा था, धोनी को माहि और भी क्रिकेटर है जिनको अलग अंदाज़ में बुलाया जाता है. ये सब उनकी क़ाबिलियत के हिसाब से कहा जाने लगता है, गौर करे की सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली उनके रूप में मिले, जिन्होंने एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाये कुछ रिकॉर्ड तो उन्होंने ऐसे बनाये है की लम्बे समय तक याद रखा जायेगा।
कोहली का ये कहना के मुझे शर्मिंदगी होती है ये सुनकर की लोग मुझे किंग कोहली कहते है, कुछ भी हो ये उनका बड़प्पन है वो एक सकारात्मक खिलाड़ी है विराट कोहली पॉजिटिव ऐटिटूड से जाने जाते है, Virat Kohli On King Remarks की बात करे तो शायद विराट कोहली ये कहना चाहते है की उन्हें उनके नाम से पुकारा जाये।
Virat Kohli Shocking Reaction on King Remarks before IPL 2024 : आखिर विराट कोहली किंग कोहली पुकारे जाने से क्यों शर्मिंदगी
इतिहास में बहुत से महान खिलाड़ी पैदा हुए है विराट कोहली भी महान खिलाड़ियों में शुमार किये जायेंगे, इस आक्रामक बल्लेबाज़ ने क्रिकेट में क्रिकेट खेलने का तरीका बदल दिया है उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में वो मुक़ाम हासिल किया है जिसकी वजह से लोग उन्हें किंग कोहली के नाम से पुकारने लगे पहले कभी विराट ने ऐसा नहीं कहा की उनको किंग कोहली सुनने में शर्मिंदगी होती है, लेकिन जो लोग काबिल होते है वो अक्सर प्रकाश में नहीं आना चाहते है.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया कप्तान पेट कम्मिंस ने एक Interview में कहा था की वो मैदान में दिखने और खेलने की जगह वो अपने माता पिता के साथ किसी एक कोने में बैठकर मैच देखना ज़्यादा पसंद करेंगे। ये होता है बड़े बल्लेबाज़ की महानता जिसे लोग पहचान लेते है। Virat Kohli Shocking Reaction on King Remarks before IPL 2024
कल यानि 22 मार्च 2024 आयोजन किया जायेगा ये आयोजन चेन्नई के स्टेडियम में होंगा, जिसमे पहला मैच चेन्नई और बंगलुरु के बीच खेला जायेगा, अभी तक बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल की पूरी शेड्यूल जारी नहीं हुई है, लेकिन शुरू के 21 मैचों की शेड्यूल जारी हुआ है जो 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच में खेल जायेगा।
आगामी 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी होगी आईपीएल में
Virat Kohli Shocking Reaction on King Remarks before IPL 2024 :दुनिया की सबसे दिलचस्प लीग आईपीएल 22 मार्च से शुरू हो रही है और सभी खिलाडी इस मोके को वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में भी देख रहे है, आईपीएल के अनुभव को वर्ल्डकप में इस्तेमाल किया जा सकता है. 2024 वर्ल्ड की तैयारी विश्व में चल रही है वही कोहली के टीम में न होने की संभावनाएं हो रही, ये टी -20 वर्ल्ड कप पहली बार यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में खेला जायेगा अमेरिका के साथ साथ कुछ मैच वेस्टइंडीज में भी खेला जायेगा।
इस आईपीएल में अच्छा परफॉरमेंस देकर कुछ खिलाड़ी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भी अधिक प्रयास करेंगे कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं चाहेगा की उसका योगदान अच्छा न रहे, इस बार आईपीएल में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिनके लिए 2024 का सीज़न करो या मरो वाला होगा क्यूंकि अगर उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा नहीं दिखाई तो हो सकता है के पानी पिलाने के भी कोई टीम उन्हें अगली बार के लिए उन्हें खरीदेगी क्यूंकि यहां कोई भी फ्रैंचाइज़ी ऐसे खिलाडी पर पैसा खर्च नहीं करना चाहेगी जो डिज़र्व करता ही नहीं है