Why Dhoni Came at Number 9: चेन्नई सुपर किंग्स पूर्व कप्तान धोनी आखिर क्यों खेले नंबर 9 पर, धोनी पर शक मत करना

Why Dhoni Came at Number 9

Why Dhoni Came at Number 9: 2024 आईपीएल का 53वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला गया जहा पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 169/9 रन ही बनाये, लेकिन इस मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नवें नम्वर पर खेले जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया की आखिर उन्होंने ऐसा क्यों जबकि उनकी टीम को उनकी सख्त जरुरत थी क्यूंकि टीम का स्कोर बहुत कम था।

धौनी 9 नंबर पर आये और 0 पर चले गए

150 रनो के स्कोर पर आये थे विकेट कीपर धौनी और एक गेंद का सामना किया और पवेलियन वापस चले फेन्स ने कहा आखिर आये ही क्यों थे जब जाना ही था, चेन्नई सुपर किंग्स के फेन्स का कहना है की अगर महेंद्र सिंह धोनी नौवें नंबर पर खेलने का फैसला न करते तो उम्मीद थी की पूर्व कप्तान 0 पर आउट नहीं होते और उनके बाद तुषार देशपांडेय भी 0 पर आउट हो गए हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुक़ाबले को 28 रनो से जीत लिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स का टीम 4 में जलवा बरक़रार

धर्मशाला में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में अपने आपको नंबर 3 पर पंहुचा दिया है हालांकि इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों ने कोई दम नहीं दिखाया लेकिन गेंदबाज़ो ने इस मैच में कमाल कर दिया जहाँ पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ो ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ों को 150 प्लस पर रोक दिया जी हाँ 167 पर चेन्नई को रोक दिया वही चेन्नई के गेंदबाज़ पंजाब के गेंदबाज़ो से एक हाथ आगे निकले उन्होंने पंजाब किंग्स को 139 पर समेट दिया और आसानी से इस मैच को जीत लिया। जहाँ उन्होंने प्ले ऑफ का रास्ता साफ़ कर लिया है।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

स्तरआईपीएल टीममुक़ाबलेजीत दर्ज़हार दर्ज़टोटल रन रेटपॉइंट्स
1 के के आर11 83 +1.45316
2राजस्थान रॉयल10 8 2 +0.62216
3चेन्नई सुपर किंग्स11 6 5 +0.70012
4 हैदराबाद10 6 4+0.07212
5लखनऊ सुपर जाइंट्स11 54+0.81010
6दिल्ली कैपिटल116 5 -0.37110
7 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु11 47 -0.0498
8पंजाब किंग्स11 4 7 -0.1878
9गुजरात टाइटंस11 4 7 -1.3208
10मुंबई इंडियंस11 38 -0.3566
चन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को हराकर पॉइंट्स टेबल में तीन नंबर पर जगह बना ली है और आगे की मुश्किल आसान कर दी। है

क्या धोनी पारी को बेस्ट फ़िनिश करना चाहते थे – Why Dhoni Came at Number 9

महेंद्र सिंह धोनी को अपने क्रम पर ही आना चाहिए था क्यूंकि इस मैच उनकी टीम फांसी हुई थी और अधिक रनो की जरुरत थी ताकि बोर्ड स्कोर बढ़ सके लेकिन महेंद्र सिंह धोनी अपने क्रम में क्रीज़ पर नहीं आये जिसका उन्हें ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा और बिना कोई रन बनाये वापस पवेलियन लौटना पड़ा जैसे ही धोनी नवें नम्वर पर खेलने आये वैसे ही चेन्नई के फेन्स के अंदर अंदर ग़ुस्सा ज़ाहिर हो गया

आखिर ऐसा क्यों हुआ और किसने किया क्या धोनी खेलना नहीं चाहते थे या वो पारी को फिनसिश करना चाहते थे एक से बढ़कर एक फेन्स ने धोनी की आलोचना सोशल मीडिया पर की लेकिन चेन्नई ने इस मैच में जीत हासिल की अगर जीत हासिल ने होती तो फेन्स को समझाना मुश्किल हो जाता।

वही दूसरी तरफ कोलकाता नाईट राइडर ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर जगह बना ली है वही राजस्थान रॉयल पहले स्थान से ख़िसक चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *