Women’s T20 World Cup News Hindi 2024: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर BCB हुआ चिंतित, आईसीसी ले सकती है बड़ा फैसला। बांग्लादेश का हाल बेहाल

Women's T20 World Cup News Hindi 2024

Women’s T20 World Cup News Hindi 2024: आगामी आईसीसी महिला टी -20 वर्ल्ड कप 2024 सितम्बर में जिसका आयोजन होना है जिसकी मेज़बानी बांग्लादेश करेगा लेकिन फिलहाल बांग्लादेश में राजनीति उथल पथल की वजह से वहा का साम्प्रदायिक माहौल ख़राब हो गया है जिसकी वजह से बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार का पतन हो गया और वो बांग्लादेश छोड़कर चली गई है।

जिसके बाद बांग्लादेश की कमान वहा के आर्मी चीफ जरनल वक़ार उज़ ज़मा के हाथो में और जब तक नई सरकार का गठन नहीं होता है जब तक बांग्लादेश पर आर्मी का नियंतरण रहेगा। वही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2024 लिए सुरक्षा पर चिंता ज़ाहिर की है जिसके लिए उन्होंने आर्मी चीफ से सुरक्षा को लेकर बातचीत की है।

आईसीसी ले सकती हैबड़ा फैसला – Women’s T20 World Cup News Hindi 2024

आईसीसी ने भी बांग्लादेश में होने वाले महिला टी -20 वर्ल्ड कप के लिए चिंता जताई है जहाँ हाल हीमें टूर्नामेंट होना है। दरअसल महीने पहले ही इस बात को लेकर आईसीसी बहुत फिकरमंद थी की जिस तरह बांग्लादेश में हालात बिगड़ रहे है ऐसे में वर्ल्ड का आयोजन बांग्लादेश में कैसे मुमकिन होगा।

हालांकि बीसीबी ने आर्मी चीफ से सुरक्षा को लेकर बातचीत की है की आखिर किस तरह इस हालत में वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। अगर क्रिकेट पंडितो की माने तो मुमकिन है की ये महिला वर्ल्ड कप किसी और जगह पर कराया जाये लेकिन ऐसा कोई फैसला अभी तक आईसीसी ने नहीं लिया है। लेकिन ये कयास लगाए जा रहे की कुछ दिनों बांग्लादेश के हालात पर क़ाबू पाया जा सकता है।

अभ्यास के लिए चाहिए होगा समय

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में मात्र 2 महीने शेष है जबकि ज्यादातर बीसीबी केअधिकारी देश से बाहर है ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता है की हालात पर काबू पाने और स्तिथि को नियंतरण करने में कितना वक्त लगेगा जबकि वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को अभ्यास करने का भी वक़्त चाहिए होगा लेकिन बीसीबी के अधिकारी ये भी सांत्वना दे रहे है की हमने आर्मी चीफ से सुरक्षा के मद्देनज़र सवाल किया है जिसके लिए सभी चिंतित है। हालांकि आईसीसी इस पर पूरी गेहनी नज़र बनाये हुए है।

आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी कर सकते है ये देश

अगर बांग्लादेश में हालात सही नहीं होते और सुरक्षा के पुख्ते इंतज़ाम करने में वहा के आर्मी चीफ अपना स्टैंड क्लियर नहीं करते है तो मुमकिन है की आईसीसी इस 2024 महिला टी -20 वर्ल्ड कप को किसी और देश में इसका आयोजन करा सकती है। जिसके लिए आईसीसी के पास बहुत सरे विकल्प मौज़ूद है सूत्रों की माने तो आईसीसी के पास यूनाइटेड अरब अमीरात, भारत , और श्रीलंका जैसे विकल्प मौजूद है लेकिन ये कितना आसान होगा आईसीसी के लिए ये देखना बहुत दिलचस्प होगा लेकिन आईसीसी के लिए अभी वक़्त पर निर्भर होना पड़ेगा आईसीसी के साथ विश्व के सभी बोर्ड बांग्लादेश की स्तिथि पर पैनी नज़र बनाये हुए है।

पाकिस्तान दौरे पर जाएगी बांग्लादेश टीम

10 अगस्त को बांग्लादेश की A टीम पाकिस्तान के दौरे पर रवाना होगी जहाँ पाकिस्तान A से वनडे और टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जानी है। लेकिन ये दौरा भी मुश्किल आ जाता अगर ये कुछ पहले शेडूल होता लेकिन अभी भी बांग्लादेश की टीम वहा जाने में लेट हो गई है।

आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड कप 1973 में इंग्लैंड में खेला गया था। 2022 में नूज़ीलैण्ड में इसका आयोजन हुआ था वही ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार चैंपियन ट्रॉफी जीती है जहाँ झूलन गोस्वामी के नाम 43 सबसे ज़यादा विकट है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *