World Cup Super 8 First Team: टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार सुपर 8 में प्रवेश किया इस टीम ने, जो सिर दर्द बन गई है बड़ी टीमों के लिए।

World Cup Super 8 First Team

World Cup Super 8 First Team: आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप का 29वां मैच ग्रुप C में अफ़ग़ानिस्तान और पीएनजी के बीच ब्रैन लारा क्रिकेट स्टेडियम टारोबा ट्रिनडाड में खेला गया जहाँ अफ़ग़ानिस्तान ने पीएनजी को हराकर टूर्नामेंट के सुपर 8 स्टेज में क्वालीफाई कर लिया है.

इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जहाँ अफ़ग़ान गेंदबाज़ो ने पीएनजी क्रिकेट टीम को 95 रनो के स्कोर पर रोक दिया पूरी टीम को 19.5 ओवर में अफ़ग़ानिस्तान ने ढ़ेर कर , वही अफगानिस्तान ने 96 रनो के लक्ष्य को 15.1 ओवर में मात्र 3 विकेट के नुक्सान से आसानी से हासिल कर लिया और इसी के साथ सुपर 8 में ग्रुप C से क्वालीफाई करने वाली अफगानिस्तान दूसरी टीम बन गई है।

कमाल का प्रदर्शन किया अफ़ग़ान खिलाड़ियों ने

इस टी 20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने अभी तक सराहनीय प्रदर्शन किया है जिसमें इस टीम ने 3 मैच खेले है और बाअदब तीनों मैच में शानदार जीत दर्ज़ की है और क्वालीफाई किया है टूर्नामेंट के सुपर 8 में। ये कारनामा करके पहली बार अफगानिस्तान ने इतिहास लिख दिया है। अगला मैच अफ़ग़ान वेस्टइंडीज़ के साथ खेला जायेगा जो महज़ एक औपचारिकता से भरा हुआ होगा ये दोनों टीम फिलहाल सुपर 8 में पहुंच चुकी है जिसमें वेस्टइंडीज़ 2 ये ट्रॉफी जीत चुकी है वही अफगानिस्तान पहली बार ट्रॉफी की तरफ अग्रसर है, अफगानिस्तान की और बल्लेबाज़ी दोनों का बेहतर तालमेल दिखा है।

फ़ज़ल फारुखी और नवीन उल हक़ की क़ातिलाना गेंदबाज़ी

अफगानिस्तान के सुपर गेंदबाज़ फ़ज़ल फारुखी और नवीन उल हक़ ने पीएनजी की क्रिकेट टीम की बेंड बजा दी जिसमें फारुखी ने अपने स्पेल के 4 ओवरों में मात्र 16 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाये वही दूसरी तरफ नवीन उल हक़ ने अपने स्पेल के कुल 2.5 ओवर में ही 2 विकेट चटकाकर 4 रन मात्र दिए। और एक विकट नूर भी हासिल करने में क़ामयाब रहे है।

अफ़ग़ानिस्तान इन टीमों को देगा टक्कर- World Cup Super 8 First Team

अफगानिस्तान ने 2024 टी 20 वर्ल्ड कप में अपने प्रतिभाशाली प्रदर्शन से पुरे विश्व में हलचल मचा दी है जहाँ उन्होंने इस टूर्नामेंट में सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया है वही अब उनका कड़ा इम्तिहान सुपर 8 में खतरनाक टीमों से होगा यही उनका असली प्रतिभा देखि जाएगी। इस बार दो टीम ऐसी है जिन्होंने सुपर 8 अपनी जगह बनाई है जिसमें पहली बार में ही यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका की टीम है दूसरी टीम अफगानिस्तान है जो लम्बे अर्से से इस घडी का इंतज़ार कर रहे थे।

दूसरी टीम अमेरिका की क्रिकेट टीम है जो इस वर्ल्ड कप की मेज़बानी कर रहा है वही दिग्गज़ टीम इस टूर्नामेंट से बहार हो चुकी है जिसमें इंग्लैंड और नूज़ीलैंड शामिल है।

दिग्गज़ टीमों का मुक़ाबला होगा सुपर 8

सुपर 8 में पहुंचने वाली टीम ग्रुप A से भारत और अमेरिका है वही ग्रुप B से ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई कर चूका है जबकि इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में से एक टीम का जाना तय है। वही ग्रुप C में वेस्टइंडीज़ और अफगानिस्तान की धमाकेदार एंट्री हो चुकी। अगर ग्रुप D की बात करें तो ग्रुप D में साउथ अफ्रीका क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन अभी एक टीम का जाना बाक़ी है जिसमें बांग्लादेश और नीदरलैंड में से एक का जाना तय है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *