Delhi Capitals vs Bengaluru : WPL 2024 : Delhi Capitals vs Bengaluru :एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में बीते गुरूवार को दिल्ली और बंगलौर की टीम का ज़बरदस्त मुक़ाबला हुआ, महिला प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल की टीम तीन मैचों में खेलकर पॉइंट में नंबर एक पर बनी हुई है तीन मुक़ाबलों में दिल्ली की टीम ने 2 मुक़ाबले दर्ज की है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है, वही बंगलौर की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है 29 फ़रवरी को खेले गए मुक़ाबले में जवर्दस्त रोमांच देखने को मिला दिल्ली कैपिटल ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान से 194 रन बना लेती है जिसमें सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाडी शेफ़ाली वर्मा है जिन्होंने 31 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल है एलिस ने भी शानदार पारी खेली, उन्होंने इस मैच में 33 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौको की मदद से 46 रन की महत्वूर्ण पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को 194 तक पहुंचाने में एहम भूमिका निभाई,
शेफाली वर्मा के सामने स्मृति मंधाना का नहीं चला जादू
रॉयल चैलेंजर बंगलौर की टीम के बॉलरों ने भी कोई कमाल नहीं दिखया कोई ख़ास विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए 20 ओवरों में मात्र 5 विकेट लेने में सफलता हासिल हुई बंगलौर की टीम की खिलाडी एस. डिवीन ने अच्छी बॉलिंग की है उन्होंने 3 ओवर में 2 विकेट चटकाकर मात्र 23 रन ही दिए और रेणुका सिंह को अपने 4 ओवरों में कोई सफलता नहीं मिली जहाँ नडाइन क्लेर्क ने अच्छा परफॉर्मा किया उन्होंने अपने 4 ओवर में 2 विकेट लेकर 35 रन दिए, हालांकि स्मृति मंधाना ने अपनी टीम को जिताने का खूब प्रयास किया उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों में 73 रन की दमदार पारी खेली इस पारी में स्मृति मंधाना ने 10 चौके और 3 छक्के भी जड़े इस तरह शैफाली वर्मा के 50 रन के सामने स्मृति की 73 रन की दमदार पारी फीकी पड़ गई रॉयल चैलेंजर बंगलौर की महिला टीम कुल 169/9 पर ही सिमट गई जिसमे सबसे अधिक रन स्मृति के बल्ले से ही निकले दिल्ली कैपिटल की तेज़ बॉलर मरीज़ाने ने अपने 4 ओवर में 35 गेंदों में 2 सफलता की वही जोनासेन ने दमदार बॉलिंग का मुज़ाहिरा किया जहा उन्होंने अपने ४ ओवरों में मात्र 21 रन देकर 4 विकेट लिए उन्होंने आज बंगलौर की टीम को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया और दिल्ली कैपिटल महिला टीम को पॉइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंचने में सम्पूर्ण योगदान दिया दिल्ली कैपिटल ने इस मैच को 25 रनो से जीता और इस तरह ये टीम सबसे ऊपर पहुंचने में सफल रही।
इस मैच में चोको छक्कों की हो गई बरसात फेन्स का बड़ा उत्साह
इस मैच में जिस हिसाब से रॉयल चैलेंजर की खिलाडी स्मृति खेल रही थी लग ही नहीं रहा था की बंगलौर की टीम इस मुक़ाबले को हार जायेगी स्मृति ने इस मैच में 10 चौके लगाए और 3 छक्के भी जड़े उन्होंने कुल 74 रन बनाये एक बार को लगा की स्मृति अपनी शतकीय पारी खेलेंगी लेकिन मारिजाने की बाल पे अपना विकेट गवा बैठी बंगलौर की टीम की तरफ से 8 छक्के और 13 चौके देखने को मिले जिसमें 10 चौके स्मृति के बल्ले से निकले है वही दिल्ली कैपिटल महिला टीम की तरफ से भी फायर पारी देखने को मी मिली जिसमें दिल्ली की टीम की तरफ से 17 चौके और 11 छक्कों की बरसात हुई पुरे मैच में कुल 30 चौके और 19 छक्के देखने को मिले है जिसका दोनों ही टीम के फेन्स ने जमकर आनंद लिया हालांकि इस मैच में दोनों ही टीमों का अपना अपना तीसरा मुक़ाबला था, जिसमें दोनों ही टीम ने दो दो मुक़ाबले जीते है दिल्ली कैपिटल रन रेट के हिसाब से नंबर एक पैर है और बंगलौर नंबर दो पायदान पर है।