Yusuf Pathan on Rinku Singh: आईपीएल का सोहलवा मैच विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया जहाँ के के आर ने दिल्ली को 106 रनो हराकर आईपीएल में बहुत बड़ी जीत दर्ज़ की है वही रिंकू सिंह के के आर के बेहतरीन फिनिशर रहे. रिंकू सिंह ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है जहाँ उन्होंने अपने छठे नंबर पर आकर मात्र 8 गेंदों में 26 रनो की शानदार पारी खेली जिसमें 3 छक्के और एक चौका भी शामिल है इसके बात पूर्व भारीतय खिलाडी युशुफ पठान ने उनके लिए बड़ी मांग की है.
रिंकू सिंह एक बेहतरीन फिनिशर के रूप में जाने जाते है उन्होंने कई बार अपने बल्ले से ये साबित कर दिया है और फेन्स उनपर भरोसा करते है की जब वो अपनी पारी खेलने आएंगे तो जरूर छक्का मारेंगे, वो एक युवा बल्लेबाज़ है पिछले साल 2023 आईपीएल में रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर इतिहास लिख दिया था और मैच समापत करते हुए एक बेहतरीन जीत कोलकाता को दिलाई थी।
रिंकू सिंह सॉइल मीडिया पर छाए
इसके बाद रिंकू सिंह के लिए बहुत सी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिली जिसमें पूर्व आल राउंडर युसूफ पठान ने रिंकू के सपोर्ट में ट्विटर पर लिखा की उन्हें टी 20 वर्ल्ड कप स्कवैड में शामिल किया जाना चाहिए। इस सीज़न में 2024 के आईपीएल में रिंकू सिंह ने अपना टीम का पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला जहाँ रिंकू सिंह ने छठे नंबर पर 15 गेंदों में 23 रन बनाए थे जिसमें कोई छक्का तो शामिल नहीं था पर 3 चौके जरूर शामिल थे।
युसूफ पठान ने उठाई बड़ी मांग- Yusuf Pathan on Rinku Singh
पूर्व भारतीय आल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी युसूफ पठान ने अपने ट्विटर हैंडल पर रिंकू सिंह के लिए लिखा है की रिंकू सिंह को जून में शुरू होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप लिए भारतीय स्कवैड में शामिल किया जाना चाहिए। Yusuf Pathan on Rinku Singh
रिंकू सिंह का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
2024 आईपीएल में Rinku Singh ने अपनी टीम के दूसरे मुक़ाबले में आरसीबी के खिलाफ उन्हें कुल 5 गेंद खेलने मौका मिला और उन्होंने 5 गेंदों में 5 रन बनाये जिसमें रिंकू सिंह नावेद रहे और के के आर ने इस मैच को 7 विकेट से जीता। और तीसरा मैच के के आर का दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेला गया जहाँ कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और उन्होंने पहले खेलते हुए 272 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसको देखकर दिल्ली कैपिटल के होश उड़ गए,
दिल्ली कैपिटल इस स्कोर का पीछा करते वक़्त जल्दी ही बिखर गई उन्होंने सिर्फ 166 रन ही बनाये और 10 के 10 विकेट भी गवा दिए थे।कोई शक नहीं है की रिंकू सिंह एक अच्छे मैच फिनिशर है अब उनके फेन्स चाहते है की उनको इंडिया स्कवैड में शामिल किया जाये बता दे की जून 2024 में टी – 20 वर्ल्ड कप का आगाज़ होने जा रहा है तो फेन्स की नज़र इंडियंस क्रिकेट टीम के स्कवैड पर होगी ये देखना दिलचस्प होगा की चयनकर्ता की नज़र रिंकू सिंह पर पड़ती है की नहीं, – Yusuf Pathan on Rinku Singh
कोलकाता की लगातार तीसरी जीत
कोलकाता नाईट राइडर का तीसरा मैच बहुत रोमांचक रहा है और रोमांचिक बनाया है सुनील नारायण ने इन्होने इस मैच में आक्रामक बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन दिखाया है जहा उन्होंने 39 गेंदों में 85 रनो की शानदार पारी खेली है जिसमें 7 छक्के और 7 चौके भी शामिल है और सुनील नारायण ने अपनी गेंद बाज़ी का भी मुज़ाहिरा दिखाया है उन्होंने अपने 4 ओवरों में 29 रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया, उन्हें इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। उनके इस योगदान हो सालो तक याद रखा जायेगा।
रिंकू सिंह ने भी इस मैच में कमाल कर दिया रिंकू सिंह छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये और कुल 8 गेंदों में 26 रन बनाकर वाहवाही लूटी जिसमें 3 छक्के और एक चौका भी शामिल था।