Yuvraj With Team India 2024: युवराज सिंह को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, भारत का वर्ल्ड कप जीतना लगभग तय?

Yuvraj With Team India 2024

Yuvraj With Team India 2024: Men’s T-20 World cup 2024 जो 1 जून 2024 से शुरू होने जा रहा है , जिसमें विश्व की 20 टीम करेंगी शिरकत, बता दे की इस बार टी – 20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार स्टेट ऑफ़ अमेरिका में किया जा रहा यानी अमेरिका और वेस्टइंडीज़ इस बार टी – 20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी करेंगे

वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जायेगा लेकिन विश्व में 9 जून से इसका सेलिब्रेशन किया जायेगा क्यूंकि वर्ल्ड कप का पहला रोमांचक मैच 9 जून को खेला जायेगा। जी हाँ भारत और पकिस्तान के बीच पहला मैच इस टूर्नामेंट का 9 जून को खेला जायेगा जो पुरे विश्व में क्रिकेट प्रेमियों को अपनी और आकर्षित करेगा। दोनों टीमका का वर्ल्ड कप टीम स्कवैड अनाउंस हो चूका है महज़ औपचारिकता बाक़ी है।

राहुल द्रविड़ बने रहेंगे कोच

14 मई को सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो गई की राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच से इस्तीफा दे रहे है और नए कोच के लिए बीसीसीआई ने अपनी वेबसइट पर आवेदन मगाये है जिसके बाद आवेदकों की हज़ारो की संख्या में आवेदन पहुंचे जिसके बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह ने बताया की राहुल द्रविड़ फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने रहेंगे और टी 20 वर्ल्ड कप से पहले कोई नया कोच भारतीय क्रिकेट टीम का नहीं बनाया जायेगा

वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्येकाल पूरा हो रहा है जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नये कोच की तलाश होगी जो भी योग्य होगा उसको भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनाया जायेगा।

युवराज सिंह होंगे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के नए राजदूत (Ambassador )- Yuvraj With Team India 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज़ युवराज सिंह आईसीसी की तरफ से क़ानूनी तौर पर टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के नए राजदूत होंगे ये खिलाड़ी किसी परिचय के मोहताज़ नहीं क्यूंकि उन्होंने पुरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा वनवाया है , युवराज सिंह ने 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए जीताऊ पारी खेली थी जहाँ उन्होंने 6 गेंदों में यानि एक ओवर में 36 रन की शानदार पारी खेली थी उन्होंने इस पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में युवराज सिंह ने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे और भारत को शानदार जीत इंग्लैंड पर युवराज सिंह ने दिलाई थी ये कारनामा दशकों तक दुनिया याद रखेगी।

युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 में भारत के पंजाब प्रान्त के चंडीगड़ में हुआ था उन्हें युवी के नाम से भी जाना जाता है युवराज सिंह बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करते है टीम में उनकी भूमिका आल राउंडर के रूप में होती है 1 फ़रवरी 2017 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी 20 मैच खेला था।

जाने भारतीय क्रिकेट टीम स्कवैड के बारे में

PositionPlayer
रोहित शर्माकप्तान
हार्दिक पंड्याउपकप्तान – आल राउंडर
ऋषभ पंतविकेट कीपर
संजू सेमसनविकेट कीपर
विराट कोहलीबल्लेबाज़
मोहम्मद सिराज़गेंदबाज़
शिवम् दुवेबल्लेबाज़
युजविन्द्र चहलबॉलर
यशस्वी जायसवालबल्लेबाज़
सूर्ये कुमार यादवबल्लेबाज़
रविंद्र जडेजाआल राउंडर
अक्सर पटेलआल राउंडर
कुलदीप यादवगेंदबाज़
अर्शदीप सिंहगेंदबाज़
जसप्रीत बुमराहगेंदबाज़
आईसीसी मेन टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जिसमें कप्तान रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे जहा हो सकता है की रोहित शर्मा का ये बतौर कप्तान आखिरी टूर्नामेंट हो ये खबर आ रही है की उनको जिस तरह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाया गया लगता है राष्टीय टीम से भी उनकी कप्तानी वापस ले ली जाएगी। जीमेंटरी टीम इंडिया को शुबकामनाएं देता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *