Yuvraj With Team India 2024: Men’s T-20 World cup 2024 जो 1 जून 2024 से शुरू होने जा रहा है , जिसमें विश्व की 20 टीम करेंगी शिरकत, बता दे की इस बार टी – 20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार स्टेट ऑफ़ अमेरिका में किया जा रहा यानी अमेरिका और वेस्टइंडीज़ इस बार टी – 20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी करेंगे
वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जायेगा लेकिन विश्व में 9 जून से इसका सेलिब्रेशन किया जायेगा क्यूंकि वर्ल्ड कप का पहला रोमांचक मैच 9 जून को खेला जायेगा। जी हाँ भारत और पकिस्तान के बीच पहला मैच इस टूर्नामेंट का 9 जून को खेला जायेगा जो पुरे विश्व में क्रिकेट प्रेमियों को अपनी और आकर्षित करेगा। दोनों टीमका का वर्ल्ड कप टीम स्कवैड अनाउंस हो चूका है महज़ औपचारिकता बाक़ी है।
राहुल द्रविड़ बने रहेंगे कोच
14 मई को सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो गई की राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच से इस्तीफा दे रहे है और नए कोच के लिए बीसीसीआई ने अपनी वेबसइट पर आवेदन मगाये है जिसके बाद आवेदकों की हज़ारो की संख्या में आवेदन पहुंचे जिसके बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह ने बताया की राहुल द्रविड़ फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने रहेंगे और टी 20 वर्ल्ड कप से पहले कोई नया कोच भारतीय क्रिकेट टीम का नहीं बनाया जायेगा
वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्येकाल पूरा हो रहा है जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नये कोच की तलाश होगी जो भी योग्य होगा उसको भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनाया जायेगा।
युवराज सिंह होंगे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के नए राजदूत (Ambassador )- Yuvraj With Team India 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज़ युवराज सिंह आईसीसी की तरफ से क़ानूनी तौर पर टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के नए राजदूत होंगे ये खिलाड़ी किसी परिचय के मोहताज़ नहीं क्यूंकि उन्होंने पुरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा वनवाया है , युवराज सिंह ने 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए जीताऊ पारी खेली थी जहाँ उन्होंने 6 गेंदों में यानि एक ओवर में 36 रन की शानदार पारी खेली थी उन्होंने इस पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में युवराज सिंह ने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे और भारत को शानदार जीत इंग्लैंड पर युवराज सिंह ने दिलाई थी ये कारनामा दशकों तक दुनिया याद रखेगी।
युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 में भारत के पंजाब प्रान्त के चंडीगड़ में हुआ था उन्हें युवी के नाम से भी जाना जाता है युवराज सिंह बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करते है टीम में उनकी भूमिका आल राउंडर के रूप में होती है 1 फ़रवरी 2017 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी 20 मैच खेला था।
जाने भारतीय क्रिकेट टीम स्कवैड के बारे में
Position | Player |
---|---|
रोहित शर्मा | कप्तान |
हार्दिक पंड्या | उपकप्तान – आल राउंडर |
ऋषभ पंत | विकेट कीपर |
संजू सेमसन | विकेट कीपर |
विराट कोहली | बल्लेबाज़ |
मोहम्मद सिराज़ | गेंदबाज़ |
शिवम् दुवे | बल्लेबाज़ |
युजविन्द्र चहल | बॉलर |
यशस्वी जायसवाल | बल्लेबाज़ |
सूर्ये कुमार यादव | बल्लेबाज़ |
रविंद्र जडेजा | आल राउंडर |
अक्सर पटेल | आल राउंडर |
कुलदीप यादव | गेंदबाज़ |
अर्शदीप सिंह | गेंदबाज़ |
जसप्रीत बुमराह | गेंदबाज़ |