Highest Run Chase in IPL History: शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 को ईडन गार्डन में पंजाब किंग्स ने आईपीएल में ही नहीं बल्कि आईसीसी टी – 20 फॉर्मेट में इतिहास का सबसे सफल रन चेस करके नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया ये कारनामा पंजाब किंग्स ने के के आर के खिलाफ किया जहाँ पीबीकेएस 262 के स्कोर का पीछा करने उतरी थी जो इस टीम के लिए एक सपना था लेकिन उन्होंने इसे हक़ीक़त में बदल दिया। के के आर के कप्तान सहित पूरी टीम बहुत खुश थी की उन्होंने 261 रन बनाये और इस मैच को वो आसानी से जीत लेंगे और वाकई किसी ने नहीं सोचा था की पंजाब किंग्स ऐसा कारनामा दिखाएगी।
चौकों छक्कों की बरसात हुई ईडन गार्डन में : PBKS VS KKR MATCH REVIEW
इस मैच में सबसे ज़्यादा छक्के देखने को मिले है, आईपीएल का ये 42वां मैच के के आर और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन में खेला गया है जहा पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाज़ी की और के के आर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 261 रन 6 विकेट के नुक्सान से बनाये जिसमे सर्वाधिक रन के के आर के विकेट कीपर फिलिप्स साल्ट ने बनाये उन्होंने 37 गेंदों में 75 रन बनाये जिसमें 6 छक्के और 6 चौके भी शामिल थे।
कप्तान की जगह रमनदीप या रघुवंशी को जगह देनी चाहिए थी
इस मैच में के के आर अपने स्कोर को बड़ा सकती थी अगर कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह रमनदीप और रघुवंशी को खिलाया होता क्यूंकि वो दोनों बड़े हीटर है लेकिन उनको कम गेंद खेलने का मौका मिला बिलकुल 300 का आंकड़ा छुआ जा सकता था लेकिन कप्तान बस इतने ही स्कोर में संतुष्ट नज़र आये जिसका खामियाज़ा उनको भुगतना पड़ा।
हालांकि सुनील नारायण और फिलिप्स साल्ट ने ही टीम के स्कोर को 261 तक पहुंचाया बाकि किसी खिलाड़ी ने कुछ खास नहीं किया, के के आर के आलराउंडर सुनील नारायण ने हर मैच की तरह इस मैच में भी शानदार बल्लेबाज़ी की है जहाँ उन्होंने 32 गेंदों में 71 रनो शानदार पारी खेली जिसमें 9 चौके 4 छक्के शामिल है और गेंदबाज़ी की कमान भी इस आल राउंडर खिलाड़ी ने संभाली है इनके नाम ही है एक विकेट इस मैच में और दूसरा विकेट का पतन भी इनके ओवर में ही हुआ था जिसको रन आउट किया गया।
के के आर और पंजाब दोनों टीमों ने ही लगाई बाउंड्री की भरमार: Highest Run Chase in IPL History
ये मैच इतिहास के सुनहरे पन्नो पे लिखा जायेगा जहा पंजाब ने 262 रनो के लक्षय को आसानी से जीतकर इतिहास रच दिया पहली टीम बनी पंजाब किंग्स जिसने पूरी दुनिये के क्रिकेट प्रेमियों को हिला के रख दिया की कैसे केवल 2 विकेट के नुक्सान से 262 रनो के विशाल स्कोर को आसानी से चेस कर लिया, के के आर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में 261 रन बनाये जिसमें 18 छक्के और 22 चौके शामिल थे ,
वही पंजाब किंग्स ने इस मुक़ाबले को 8 विकेट से जीत लिया है, पंजाब किंग्स की तरफ से इस मैच में 15 चौके और 24 छक्के देखने को मिले अगर हम दोनों टीम की बात करें तो दोनों टीमों की तरफ से 42 छक्के जड़े गए और वही 37 चौके देखने को मिले है।
शशांक सिंह और जोनी बैरिस्टो ने पंजाब किंग्स का सपना हक़ीक़त कर दिया:
पंजाब किंग के आक्रामक बल्लेबाज़ जोंनि और शशांक सिंह ताबड़ तोड़ रन जोंनि ने इस मैच में 48 गेंदों 108 रनो की नावाद पारी खेली वही शशांक सिंह ने 28 गेंदों में 68 रनो की शानदार पारी।